आज दिनांक :11.03.17 को महिला कल्याण संगठन, झाँसी द्वारा संचालित बेतवा नुर्सरी स्कूल में महिल कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे इलाहबाद की अध्यक्षा श्रीमती अमिता चौहान द्वारा नवनिर्मित एक्टिविटी रूम का उदघाटन किया गया I इस अवसर पर झाँसी मंडल-महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती क्षमा मिश्र, उपाअध्यक्षा श्रीमती अंजनी सिंह, सचिव श्रीमती शर्मीला नाजनीन एवं संगठन की अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहीं I
इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा सह चेयरपर्सन श्रीमती मानसी सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया I कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता दत्ता द्वारा किया गया I