उत्तर मध्य रेलवे
प्रधान कार्यालय
जनसम्पर्क विभाग
इलाहाबाद।
संख्या:11पीआर/04/2017प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 04.04.2017
आज दिनांक 04.04.2017 को उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान महाप्रबंधक,उत्तर मध्य रेलवे श्री एम.सी. चौहान द्वारा उत्कृष्ट श्रेणी की संरक्षा सुनिश्चित करने वाले 19 कर्मचारियों को महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। महाप्रबंधक स्तर पर संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत करने हेतु, प्रत्येक मण्डल द्वारा मण्डल रेल प्रबधक के अनुमोदन से ऐसे कर्मचारियों का नाम इस पुरस्कार हेतु अग्रसारित किया जाता है जिन्होंने दुर्घटना बचाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। प्राप्त प्रस्तावों की मुख्य संरक्षा अधिकारी, मुख्य परिचालन प्रबंधक, प्रमुख मुख्य अभियंता, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक की समिति द्वारा समीक्षा की जाती है। घटना की गंभीरता एवं कर्मचारी द्वारा दिखायी गयी तत्परता, सजगता एवं सूझ-बूझ को देखते हुए समिति द्वारा अपनी अनुशंसा के साथ प्रस्ताव महाप्रबंधक की स्वीकृति हेतु अग्रसारित कर दिया जाता है। महाप्रबंधक महोदय की स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात तीनों मण्डलों के कर्मचारियों को बुलाकार, महाप्रबंधक महोदय के करकमलों द्वारा नामित कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र मेडल व नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है।
इन पुरस्कारों के तहत प्रत्येक कर्मचारी को मेडल, प्रशस्ति पत्र व रू. 2000/- नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने पुरस्कृत कर्मचारियों को बधायी दी एवं भविष्य में भी इसी सजगता, सतर्कता एवं समर्पण के साथ कार्य करते रहने का आह्वान किया।
इन कर्मचारियों में श्री पारसनाथ, ब्लैक स्मिथ मिर्जापुर, श्री रमा शंकर मौर्य, ट्रैकमैन/मिर्जापुर एवं श्री संतोष कुमार वर्नवाल ट्रैकमैन/मिर्जापुर ने दिनांक 11.12.2016 को झिंगुरा-मिर्जापुर के मध्य कार्य के दौरान Long crack on rail head in non gauge face side देखा। एसएसई/पीवे/मिर्जापुर को बताया। 20 केएमपीएच का कॅशन लगाया गया एवं रेल चेन्ज किया गया।
श्री सुनील कुमार सरोज, ट्रैकमैन/बिन्दकी रोड एवं श्री रविकान्त पाल, ट्रैकमैन/बिन्दकी रोड अधीनस्थ एस.एस.ई./पीवे/कानपुर ने दिनांक 16.12.2016 को कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग के दौरान क्रासिंग की लैडरेल का टाप लगभग 08 इंच निकला देखा। तुरन्त कार्यवाहीं करते हुए श्री रविकान्त ट्रैकमैन को लाल बत्ती दिखाते हुए डाउन लाइन की तरफ गाड़ी को रोकने हेतु दौड़ाया तथा श्री सुनील कुमार ने भागकर 03.30 पर एसएस को सूचना दी।
श्री परमानन्द, ट्रैक मेन्टेनर यूनिट नं. 4 मोहासा ने दिनांक 08.11.2016 को धौर्रा-मोहासा सेक्शन में समय 07.55 बजे वेल्ड फेल्योर डिटैक्ट किया और इसकी सूचना तुरन्त जे.ई./मेट को दी। इस प्रकार कर्मचारी ने सराहनीय कार्य करके रेल दुर्घटना होने से बचाया।
श्री सीता राम, ट्रैक मेन्टनर, यूनिट नं. 10 दैलवारा ने दिनांक 22.11.2016 को दैलवारा-जखौरा सेक्शन में एस.ई.जे. पर रेल फ्रैक्चर देखा। तुरन्त प्रोटेक्शन किया, रेल फ्रैक्चर अटैण्ड किया। गाड़ी संख्या 58127 डाउन पैसेन्जर को रोकवाया।
श्री अरविन्द, ट्रैक मेन्टेनर, यूनिट 2, करौंदा ने दिनांक 29.11.2016 को करौंदा-आगासोद सेक्शन में रेल फ्रैक्चर डिटैक्ट किया। इसकी सूचना तुरन्त जेई/मेट को दी। दुर्घटना को टाला गया।
श्री मनीष कुमार, ट्रैक मेन्टेनर, यूनिट नं. 5, धौर्रा एवं श्री खुशी लाल, ट्रैक मेन्टेनर, यूनिट नं. 5, धौर्रा ने दिनांक 01.12.2016 को जाखलौन-धौर्रा सेक्शन में वेल्ड फेल्योर डिटैक्ट किया। इसकी सूचना जेई/मैट को दी। दुर्घटना को टाला गया।
श्री राजेन्द्र कुमार, उप स्टेशन प्रबंधक, संदलपुर ने दिनांक 06.01.2017 को संदलपुर स्टेशन से डाउन बीवीएच स्पेशल मालगाड़ी थ्रू पास हो रही थी ट्रेन में 10वीं वैगन में हॉट एक्सल देखा, तुरन्त खण्ड नियंत्रक और सिथौली स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिन्होंने ओएचई बंद कर गाड़ी को रूकवाया।
श्री राम गोपाल, ट्रैकमैन, यूनिट नं. 39, झांसी ने दिनांक 06.01.2017 को समय 06.40 बजे सिथौली में बीवीएच स्पेशल डाउन ट्रेन बाक्स लोडेड में हॉट एक्सल देखा जिसमें कि आग लगी हुई थी, तुरंत सीटी बजाकर लाल बत्ती दिखाकर आवाज लगाकर किमी 1220/2 पर सिथौली-ग्वालियर सेक्सन में गार्ड के सहयोग से गाड़ी रोकी गयी एवं धीमी गति से ग्वालियर डाउन मेन लाइन में 08.37 बजे सुरक्षित पहुंचाया गया।
श्री मनोज कुमार, प्वाइंटसमैन, पुखरायां ने दिनांक 10.01.2017 को पुखरायां स्टेशन के मेन लाइन ट्रैक ड्राप होने पर प्वाइंटसमैन श्री मनोज कुमार ने रेल फ्रैक्चर पाया, रेल पथ निरीक्षक द्वारा रेल फ्रैक्चर को अटेण्ड किया गया और 30 किमी प्रति घंटे का सतर्कता आदेश लगाया गया।
श्री सुनील कुमार, स्टेशन, प्रबंधक, पुखरायां ने दिनांक 10.01.2017 को पुखरायां स्टेशन के मेन लाइन ट्रैक ड्राप होने पर प्वाइंटस मैन श्री सुनील कुमार ने रेल फ्रैक्चर पाया, रेल पथ निरीक्षक द्वारा रेल फ्रैक्चर को अटेण्ड किया गया और 30 किमी प्रति घंटे का सतर्कता आदेश लगाया गया।
श्री अमृत लाल, प्वाइंटसमैन, मानिकपुर ने दिनांक 10.01.2017 को मानिकपुर स्टेशन के अप मेन लाइन का ट्रैक ड्राप होने पर श्री अमृत लाल, प्वाइंटसमैन ने चेक किया और पाया कि रेल फ्रैक्चर है। रेलपथ निरीक्षक ने रेल फ्रैक्चर को अटेण्ड किया और 30 किमी/घंटे का सतर्कता आदेश लगाया।
श्री के.के. यादव, स्टेशन प्रबंधक, मानिकपुर ने दिनांक 11.01.2017 को मानिकपुर स्टेशन के अप मेन लाइन का ट्रैक ड्राप होने पर श्री के.के. यादव, स्टेशन प्रबंधक ने चेक किया और रेल फ्रैक्चर पाया। रेलपथ निरीक्षक ने रेल फ्रैक्चर को अटेण्ड किया और 30 किमी/घंटे का सतर्कता आदेश लगाया।
श्री हरचरन, ट्रैक मेन्टेनर, यूनिट नं. 11, जखौरा एवं श्री जनक सिंह, ट्रैक मेन्टेनर, यूनिट नं. 11, जखौरा ने दिनांक 11.01.2017 को जखौरा-दैलवारा अप रोड में रात्रि पेट्रोलिंग करते समय 06.40 बजे रेल फ्रैक्चर देखा, तुरन्त अप रोड में प्रोटेक्शन किया तथा एम्पटी बॉक्स मालगाड़ी को रूकवाया। बाद में रेल फ्रैक्चर को अटेण्ड करते हुए अस्थायी रिपेयर करके एम्प्टी बॉक्स मालगाड़ी को सावधानीपूर्वक निकाला।
श्री आशीष कुमार कनौजिया, टीसीएम-III, मुख्य संकेत एंव दूरसंचार कार्यालय ने दिनांक 10.01.2017 को अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर वापस जाते समय रास्ते में सूबेदारगंज रेलवे यार्ड में खड़ी गाड़ी के स्लीपर कोच में लगी आग की सूचना तुरन्त मुख्य प्रोटोकाल निरीक्षक को दी। उक्त सूचना पर महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तत्कल घटना स्थल पर पहुंचे एवं आग रोकने के अतिशीघ्र सफल प्रयास किये गये।