उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/02/2019प्रेस विज्ञप्तिदिनांक: 07.02.2019
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गाड़ी सं. 12561/12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली-समस्तीपुर जं.-नई दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से तथा समस्तीपुर जं.-जयनगर-समस्तीपुर जं. के बीच डीज़ल ट्रैक्शन से चलेगी।जिसका विवरण निम्नवत हैं –
1. दिनांक 07.02.2019 नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी सं. 12562 नई दिल्ली से समस्तीपुर जं. तक उत्तर मध्य रेलवे केइलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से तथा समस्तीपुर जं. से जयनगर तक पूर्व मध्य रेलवे के डीज़ल लोको से चलेगी।
2. दिनांक 09.02.2019 जयनगर से चलने वाली गाड़ी सं. 12561 जयनगर से समस्तीपुर जं. तकपूर्व मध्य रेलवे के डीज़ल लोको से तथा समस्तीपुर जं. से नई दिल्ली तक उत्तर मध्य रेलवे के इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलेगी।