भारतीय रेल में अग्रणी उत्तर मध्य रेलवे के कार्यक्षेत्र में तीन मण्डल प्रयागराज, झांसी, आगरा हैं। यह ज़ोन नई दिल्ली- हावड़ा टंक रूट के उत्तर में गाज़ियाबाद (छोड़कर) से पूर्व में मुगलसराय (छोड़कर) तक और नई दिल्ली-मुम्बई /चेन्नई कारीडोर के पलवल (छोड़कर) से बीना (छोड़कर) तक है।
उत्तर मध्य रेलवे अपने वर्तमान स्वरूप में 01 अप्रैल 2003 से अस्तीत्व में आया। वर्तमान नेटवर्क उत्तर रेलवे मध्य भारत के विस्तृत क्षेत्रों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा प्रदेशों में फैला हुआ है।
उत्तर मध्य रेलवे भौगोलिक रूप से रेलवे नेटवर्क का हृदय है जो उत्तर में गाजियाबद (छोड़कर) दक्षिण तक फैला हुआ है। इसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा के हिस्सों में फैला हुआ हैं गाजियाबाद से मुगलसराय तक का रूट स्वर्णिम चतुर्भुज का हिस्सा है।
यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है. इस पोर्टल में सामग्री विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं और विभागों क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए रखा का एक सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.