संसदीयराजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे तथा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराजमें राजभाषा के प्रगति प्रसार की निरीक्षण बैठक आयोजित संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति की संयोजक माननीय प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी जी की अध्यक्षता में संसदीय राजभाषा समिति द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे तथा मंडल रेलप्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज सहित प्रयागराज और आस पास स्थित रेलवे एवं केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में राजभाषा के प्रगति प्रसार की निरीक्षण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर संसदीय राजभाषा समिति द्वारा संबंधित मंत्रालय एवं विभागके वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यालयों द्वारा राजभाषा हिंदी में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया तथा उसकी गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार ने समिति के समक्ष महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा राजभाषा हिंदी में किए जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण रखा तथा सरकारी कार्यों में हिंदी का और अधिक प्रयोग सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार ने समिति को अवगत कराया कि पूरे क्षेत्रीय रेलवे के साथ-साथ महाप्रबंधक कार्यालय के समस्त कार्यों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में निरंतर वृद्धि एवं प्रगति सुनिश्चित की गई है। यात्रियों की संरक्षा से जुड़े स्टेशन संचालन नियम तथा गेट संचालन नियम आदि को शत-प्रतिशत हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी रूप में सुनिश्चित किया गया है। स्टेशन मास्टरों और संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को सभी कार्यनिर्देश, आदेश, परिपत्र आदि हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। यात्रियों से संबंधित सभी सूचना बोर्ड, इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड इत्यादि का हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होना सुनिश्चित किया गया है। संसदीय राजभाषा समिति द्वारा रेल कार्यालयों में किए जा रहे हिंदी केप्रयोग प्रसार की सराहना की गई और विभिन्न मदों में राजभाषा हिंदी का प्रयोग औरअधिक बढ़ाने के निर्देश दिए गए। महाप्रबंधक ने समिति को आश्वासन दिया कि माननीय समिति द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसी प्रकार माननीय समिति ने मंडल रेलप्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज द्वारा राजभाषा हिंदी में किएजा रहे कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री हिमांशु बडोनी ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा समिति के निर्देशानुसार राजभाषा हिंदी का और अधिक प्रयोग बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समिति की संयोजक एवंमाननीय सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, माननीयसांसद श्री सुशील कुमार गुप्ता तथा माननीय सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल एवं समिति सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्यसंरक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार गुप्ता, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/यात्री सेवा श्रीमती अनुमणि त्रिपाठी, महाप्रबंधकके सचिव श्री अजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा.श्री नवीन प्रकाश, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, रेलवेबोर्ड के कार्यपालक निदेशक/स्थापना श्री सुधीर कुमार, निदेशक राजभाषा रेलवे बोर्ड डॉ. बरुण कुमार सहित प्रधान कार्यालयऔर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के राजभाषा से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित थे।