उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय में मनाया गया भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 68वाँ महापरिनिर्वाण दिवस
आज दिनांक 06.12.2023 को उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय के अरावली सभाकक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 68वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया I इस अवसर पर महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज श्री सतीश कुमार ने सर्वप्रथम बाबा साहब को श्रद्धांजली अर्पित कीI तत्पश्चात अपर महाप्रबंधक श्री सी.पी.गुप्ता, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अनुराग त्रिपाठी, सहित सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजली अर्पित कीI
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है । वो हमको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा सच्चाई का अनुसरण कर समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैंI बाबा साहब के आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगीI अन्य वक्ताओं में श्री दिनेश कुमार, जोनल सचिव, अखिल भारतीय रेल कर्मचारी अनुसूचित जाति/जनजाति एसोसिएशन ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखते हुए उन्हें नवजागरण का अग्रदूत, समतामूलक समाज का निर्माणकर्ता और आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया I
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया I
68th Mahaparinirvan Diwas of Bharat Ratna Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar celebrated at North Central Railway, Headquarters
Today, on 06.12.2023, the 68th Mahaparinirvan Diwas of Bharat Ratna Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar was celebrated in the Aravali Conference Hall of North Central Railway, Headquarters. on this occasion, General Manager, North Central Railway, Prayagraj, Shri Satish Kumar first paid floral tribute to Baba Saheb. After that, Additional General Manager Shri C.P. Gupta, Principal Chief Personnel Officer Shri Anurag Tripathi, all the heads of department, officers and employees paid tribute to Baba Saheb.
On this occasion, General Manager Shri Satish Kumar threw light on the life, struggle & achievements of Baba Saheb. He told that we get inspiration from the life of Baba Saheb. He inspires us to be aware of our rights and serve the society by following the truth. It will be a real true tribute to Baba Saheb, only if we follow his preaching & instructions. Other speakers include Shri Dinesh Kumar, Zonal Secretary, All India Railways Employees Scheduled Caste/Tribe Association who expressed his views on the personality and work of Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar. He described him as the pioneer of renaissance, the creator of an egalitarian society and the architect of modern India.
At the end of the program, vote of thanks was proposed to all the officers and employees present.