रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 14033/14034 दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल (दैनिक) को सूबेदारगंज तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है । यह गाड़ी यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 05.09.2024 को सूबेदारगंज से (पूर्व दिल्ली से यात्रा प्रारंभ करने के स्थान पर) और यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 04.09.2024 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से (दिनांक 05.09.2024 को सूबेदारगंज तक) नीचे दिए गए विवरण के अनुसार संचालित होगी -
मौजूदा विस्तारित
स्टेशन मौजूदा विस्तारित
14034
श्री माता वैष्णो देवी कटरा -दिल्ली जम्मू मेल 14034
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-सूबेदारगंज
जम्मू मेल
(दिनांक 04.01.2025 से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रभावी नई गाड़ी सं. 20434)14033
दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल14033
सूबेदारगंज-श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल
(दिनांक 04.01.2025 से सूबेदारगंज से प्रभावी नई गाड़ी सं.20433)
समय समयसारिणीसमय समयसारिणी
प्रस्थान 15.20प्रस्थान 1520श्री माता वैष्णो देवी कटराआगमन 0915आगमन 0915
आगमन 04.300405-0420दिल्ली जं. प्रस्थान 20051950-2005
--चिपियाना बुजुर्ग ----
0608-0610अलीगढ़ 1708-1710
0706-0708टूंडला 1558-1600
0925-0930गोविंदपुरी 1310-1315
1025-1027फतेहपुर 1140-1142
आगमन 1235सूबेदारगंजप्रस्थान 1035
गाड़ी संरचना: एसएलआर-01, एसएलआर/डी-01, सामान्य-04, स्लीपर-07, एसी तृतीय-06, एसी द्वितीय-02, एसी प्रथम-01=22 एलएचबी कोच
नोट:- गाड़ी सं. 14033/14034 के समय एवं ठहराव में दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के मध्य कोई परिवर्तन नहीं होगा।