सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नारायणपुर बाज़ार - जीवनाथपुर खण्ड पर तीसरी लाइन का कार्य होने कारण रेल प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 03334, सुबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन डेमू; गाडी संख्या 04194, सुबेदारगंज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन डेमू; गाडी संख्या 13346, सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का नारायणपुर बाज़ार स्टेशन पर ठहराव दिनांक 15.10.2024 तक के लिए निरस्त कर दिया गया है ।
उपरोक्त गाड़ियों का ठहराव जीवनाथपुर स्टेशन पर होगा। जिन यात्रिओं को नारायणपुर बाज़ार स्टेशन पर उतरना हो वे जीवनाथपुर स्टेशन पर उतरकर नारायणपुर बाज़ार स्टेशन पहुँच जा सकते हैं।
2.
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की प्रयागराज स्टेशन पर आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण हेतु किये जा रहे निर्माण कार्य के कारण पूर्व सूचित निम्न ट्रेनों की आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है-
ट्रेनों को आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन -
1. ट्रेन सं. 11801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-प्रयागराज यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 15.09.24 तक नैनी तक ही जाएगी।2. ट्रेन सं. 11802 प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.09.24 तक नैनी से ही चलेगी।
3. ट्रेन सं.12537/38 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर का प्राथमिक रखरखाव दिनांक 15.09.2024 तक प्रयागराज के स्थान पर बनारस में होगा ।