रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रंगिया मंडल के नलबाड़ी-बाईहाटा के मध्य दोहरी लाइन परियोजना के लिए किये जा रहे एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1.गाड़ी सं.05832 प्रयागराज-रंगापारा नार्थ विशेष अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 28.10.2024 को निरस्त रहेगी|
2.गाड़ी सं.05831रंगापारा नार्थ-प्रयागराज विशेष अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.10.2024 को निरस्त रहेगी|