दिनांक 10/01/2025 को रैली आरम्भ करने से पूर्व जागरूकता रैली हरित महाकुम्भ 2025 से सम्बन्धित विशेष जानकारी स्काउट डेन, प्रयागराज में एकत्र हुये सभी सदस्यों को पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।
उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य के जिला स्काउट डेन, डी.एस.ए. गाउण्ड, प्रयागराज से रेलवे स्टेशन प्रयागराज के लिये हरित महाकुम्भ 2025 जागरूकता रैली को श्री शिवाजी कदम सी.ई.एन.एच.एम. एवं उपाध्यक्ष उमरे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली के दौरान स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर द्वारा हरित महाकुम्भ मेला 2025 के तहत गंगा प्रदूषण को रोकने हेतु लोगो जागरूक किया, पर्यावरण, प्रदूषण, जागरूकता रैली में नारे लगाते हुये प्रयागराज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 01 पर पहुचे और वहॉं भी लोगों को जारूक करने का कार्य सलोगन अदि के माध्यम सें किया गया।
इस रैली में समाज सेवी संगठन पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की तरफ से रेलवे को 10000 (दस हजार) स्टील की थालियाँ एवं कपड़े के थैले मिले हैं, जिसमें से आज 200 थालियाँ सफाई मित्रों को बाटी गई।
इस अवसर पर श्री मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ डिप्टी सी.पी.ओ./मुख्यालय एवं स्टेट सेक्रैटरी, श्री आलोक केशरवानी Sr.DEnHM/PRYJ श्री अखिलेश सिंह SSE/EnHM, श्री पुनीत मार्य SSE, श्री ए. के राय CHI राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट श्री रवि कांत शर्मा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट श्री पंकज राज कनौजिया, जिला संगठन आयक्त(स्काउट) श्री सतपाल सिंह रैली में तीनों मण्डलों के स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर तथा मुख्यालय एवं अन्य स्टेशनों से सेवा करने हेतु आये समस्त लीडर्स, EnHM Staff, सिविल डिफेंस RPF Staff एवं सफाई कर्मचारियों सहित लगभग 260 सदस्यों से भी अधिक लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।