उत्तर मध्य रेलवे, कार्मिक विभाग,मुख्यालय प्रयागराज में दिनाँक 17-01-2025 को दिसम्बर-जनवरी- 2025 माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं सर्वश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अनुराग त्रिपाठी उपस्थित रहें ।
पुरस्कार समारोह में दिसम्बर-जनवरी माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार कुमारी नेहा अवस्थी, कार्यालय अधीक्षक/जनरल एडमिन कैडर,राजपत्रित अनुभाग, कार्मिक विभाग, प्रधान कार्यालय को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया I कुमारी नेहा अवस्थी, कार्यालय अधीक्षक, राजपत्रित अनुभाग में जनरल एडमिन कैडर और विविध कैडर यानी ए.पी.एच.ओ. एएचओ, एएनओ, प्रिंसिपल, राजभाषा, अभियोजन और एसीएमटी कैडर से संबंधित सभी स्थापना मामलों को देख रही है।
एपीएच.ओ., एएनओ, एसीएमटी, प्रिंसिपल और एएचओ के चयन से संबंधित सभी कार्य कुमारी नेहा अवस्थी द्वारा संभाले जाते हैं।पीएफ-निकासी, मासिक पोजीशन जैसे रोटेशनल ट्रांसफर, कैडर पोजीशन, ग्रुप 'बी' चयन, एचआरएमआईएस, एमआईएस और रेलवे बोर्ड द्वारा मांगे जाने वाले राजपत्रित अनुभाग से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के पदी आदि की पोजीसन नियमित रूप से तैयारी करती है एवं रेलवे बोर्ड को भेजती है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार विभिन्न गूगल शीट भी नियमित रूप से कुमारी नेहा अवस्थी द्वारा भरी जाती है।
इसी कड़ी में दिसम्बर-जनवरी- 2025 माह के सर्वश्रेष्ठ अनुभाग का पुरस्कार सामान्य अनुभाग, रेल भर्ती प्रकोष्ठ को प्रदान किया गया I रेल भर्ती प्रकोष्ठ, सामान्य अनुभाग द्वारा एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से प्राप्त सभी पत्रों का निपटान निर्धारित समय में किया गया। रेल भर्ती प्रकोष्ठ में पूछताछ हेतु बाहर से आये व्यकित्यों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र किया गया। सामान्य अनुभाग द्वारा स्काउट एवं गाइड कोटा, सांस्कृतिक कोटा एवं खेल-कूद कोटा से संबंधित विज्ञापन को जारी करने एवं आवश्यक गोपनीय पत्राचार संवेदनशीलता के साथ संपादित किया गया। एक्ट अप्रेन्टिस हेतु दस्तावेज सत्यापन का कार्य सकुशलता के साथ संपन्न कराया गया। रेलवे बोर्ड, मुख्यालय द्वारा माँगी गयी विभिन्न प्रकार की पोजीशन की अपडेट करते हुए मुख्यालय एवं रेलवे बोर्ड को प्रेषित किया गया I
कर्मचारियों के मध्य पठन-पाठन एवं बौद्धिक जागरूकता बढाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी महोदय ने सभी कर्मचारियों को नवाचार, सृजनात्मक विचार के लिए प्रेरित किया गया I श्री सतपाल, श्री धीरेन्द्र तिवारी, सुश्री ऋचा पाण्डेय एवं श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती प्रस्तुत की गयी I अन्य कर्मचारियों ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I
कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग,मुख्यालय के सभी कर्मचारियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं जिज्ञासा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया । इस दौरान कार्मिक विभाग, मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें I