रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि महाकुम्भ-2025 के दौरान परिचालनिक कारणों से निम्न गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवतहै:-
1.गाड़ी सं. 54101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.01.25,28.01.25,29.01.25,30.01.25 को प्रयागराज संगम के स्थान पर फाफामऊ स्टेशन से 16:20 पर चलेगी
2.गाड़ी सं. 54102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.01.25,28.01.25,29.01.25,30.01.25 को प्रयागराज संगम के स्थान पर फाफामऊ स्टेशन (08:40) तक ही जाएगी