Screen Reader Access Skip to Main Content Font Size   Increase Font size Normal Font Decrease Font size
Indian Railway main logo
Search :
Find us on Facebook   Find us on Twitter Find us on Youtube View Content in Hindi
National Emblem of India

About Us

IR Personnel

News & Recruitment

Tenders & Notices

Vendor Information

Public Services

Contact Us

 
Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
27-01-2025
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

            26 जनवरी 2025 को, उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, प्रयागराज में राष्ट्र का 76वां गणतंत्र दिवस भव्यता, उल्लास, जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ महाप्रबंधक श्री उपेन्द्र चंद्र जोशी द्वारा झंडा फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर,  महाप्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट और गाइड और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 19 रेलवे कर्मियों को सम्मानित भी किया। 76वें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारियों में श्री दीपक कुमार एसएसई/डी&डी, संकेत व दूरसंचार मुख्यालय, श्री अमित कुमार मीणा निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल/मुख्यालय, श्री संतोष कुमार पाण्डेय, मुख्यनियंत्रक परिचालन/मुख्यालय, श्री राजेंद्र कुमार गौतम वरि. गुड्स ट्रेन मैनेजर/प्रयागराज मण्डल, श्री संजीव कुमार शर्मा, लोको पायलट विद्युत परिचालन/प्रयागराज मण्डल, श्री संजय कुमार रावत सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल, श्री मनोज कुमार पटेल ट्रैकमेंटेनर –IV इंजीनियरिंग/प्रयागराज मण्डल, श्री अमित पटेल एसएसई/सिग./एम.एल.संकेत व दूरसंचार झाँसी मण्डल,श्री दीपक सिंह ट्रैकमेंटेनर-IV इंजीनियरिंग झाँसी मण्डल,श्री एस.सी.भासने सहायक लोको पायलट परिचालन झाँसी मण्डल,श्री अशोक कुमार सिंह स्टेशन प्रबंधक/वी.जी.एल.जे. परिचालन झाँसी मंडल, श्री गौरव कुमार शर्मा कांस्टेबलरेलवे सुरक्षा बलआगरा मण्डल, श्री फूल सिंह मीना लोको पायलट गुड्स विद्युत् परिचालन आगरा मण्डल,श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर टेकनिशियन-।।यांत्रिकआगरा मण्डल,श्री विजेंद्र सिंह जू. इंजीनियर (कार्य)इंजीनियरिंग आगरा मण्डल, श्री दादर अमान जे.ई.यांत्रिक झाँसी कारखाना, श्री पिंटू लाल मीना एस.एस.ई. यांत्रिक सिथौली कारखाना, श्री नितिन कुमार वरि. खण्ड अभियन्ता यांत्रिक सीएमएलआर, श्री प्रेम सिंह चंदेल सहायक संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर संकेत एवं दूरसंचार एनसीआरपीयू शामिल थे।

इस अवसर पर श्री उपेन्द्र चंद्र जोशी एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे कल्याण संगठन श्रीमती चेतना जोशी सहित सभी प्रधाविभागाध्यक्षों एवं महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं ने 139 के बैनर के साथ तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े।

इस अवसर रेल सुरक्षा बल श्वान दस्ते का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें “वंदे मातरम वंदे मातरम” समूह गीत गायन - निर्देशन कु. ऋचा पाण्डेय श्रीमती रक्षा श्रीवास्तव, श्री संदीप कुमार, श्री रमाशंकर यादव एवं श्री मो. फैजान अहमद वादक - श्री विपुल पाण्डेय, श्री अनूप बनर्जी एवं श्री आकाश कुमार, “भारत की सांस्कृतिक’ तथा “प्रारम्भ हुआ सागर मंथन”  समूह नृत्य पूर्णिमा के निर्देशन में टेंडरफीट के बच्चों द्वारा मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। इन रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को देश भक्ति की भावना से भरते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के दौरान,  महाप्रबंधक ने हमारे महान राष्ट्र के 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 

अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने कहा कि ”हमारे गौरवशाली राष्ट्र के 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मैं उत्तुर मध्य रेलवे के सभी रेलकर्मियों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई देता हूँ। यह शुभ दिन हमें देशभक्ति की प्रबल भावना की अनुभूति कराता है। इस पुनीत पर्व पर हम अपने उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों का कृतज्ञतापूर्वक स्मारण करते हैं, जिन्होंने एक जीवंत एवं मजबूत लोकतांत्रिक गणतंत्र के निर्माण में अतुलनीय भूमिका निभाई है और हमारा यह महान गणतंत्र पिछले सात दशकों में निरंतर गतिशील एवं सुदृढ़ हुआ है। ये राष्ट्रीय पर्व, जहाँ एक ओर हम सबमें गर्व और उमंग का भाव जागृत करते हैं, वहीं दूसरी ओर, यह वह सुअवसर भी है, जब हम अपने कार्यनिष्पादन, विशेषरूप से वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25, जो अपनी अंतिम तिमाही में है, की अवधि में किए गए कार्यों का मूल्यांकन भी करते हैं।
 आज जब हम गणतंत्र का यह पावन पर्व मना रहे हैं, हमारे लिए अत्यधिक सौभाग्य की बात है कि भारतीय रेल के महत्वपूर्ण अंग के रूप में हमें प्रयागराज महाकुम्भ, में आने वाले यात्रियों के विशाल जनसमूह की सेवा का अवसर प्राप्तप हुआ है और हम मौनी अमावस्या के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण स्नान पर्व के लिए सभी तैयारियों के साथ पूरी तरह कटिबद्ध हैं। सभी दृष्टियों से यह स्नानपर्व संपूर्ण विश्व में तीर्थयात्रियों का अब तक का सबसे बड़ा समागम होगा, जिसमें देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन होगा। इस महाकुंभ मेला के आयोजन में उत्तैर मध्य रेलवे नोडल रेलवे की भूमिका निभा रही है और अपने इस दायित्व निर्वहन में अपने सम्मानित यात्रियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर, इसे दिव्य, भव्य एवं डिजिटल कुंभ बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस दिशा में जहाँ हमने एक ओर सिविल प्रशासन के साथ निरंतर तालमेल बनाए रखा है, वहीं इस महाकुंभ को सफल बनाने के लिए हम यात्रियों के, उनके गंतव्यत तक कुशल एवं सुरक्षित परिवहन हेतु वृहद पैमाने पर गाड़ियों का संचालन कर रहे हैं। इस उद्देश्य से हमने 3000 से अधिक स्पेशल गाड़ियों के संचालन, रेलकुंभसेवा एप एवं वेबसाइट, मल्टी लिंगुअल उद्घोषणा प्रणाली, पब्लिसिटी बुकलेट जैसी सुविधाओं का प्रावधान किया है। इसके अतिरिक्त लगभग 930 करोड़ रूपए की लागत से बहुत ही कम समय में लाइन क्षमता में वृद्धि और यात्री सुविधाओं के विकास के कार्य, प्रयागराज के सभी स्टेशनों के दूसरे प्रवेश द्वार के विकास, विस्तार एवं सुधार, लाइटिंग व्यवस्था में सुधार आदि के कार्य किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है तथा और अधिक सीसीटीवी सर्विलांस प्रणालियों को लगाकर और यात्रियों की भीड़ की चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित कर सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ बनाया गया है। मुझे इस बात का गर्व है कि इन कार्यों में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रयत्न  किया है और मैं उनके कार्यनिष्पादन से संतुष्ट हूँ। इसके लिए मैं कुंभ मेला के लिए कार्य कर रहे प्रत्येक कर्मचारी, स्वयंसेवक तथा अधिकारी को उनके अथक प्रयासों एवं निःस्वार्थ सेवा के लिए बधाई देता हूँ। 

राष्ट्र की सेवा हमारे लिए एक मिशन की तरह है और भारतीय रेल के महत्वपूर्ण घटक के रूप में हमारी रेलवे देश के विकास में अपना अहम योगदान कर रही है। इस दृष्टि से हमारे कार्य और प्रयास हमारे वित्तीढ़य कार्यनिष्पादन में प्रमुखता से परिलक्षित होते हैं। पिछले वित्तर वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में यात्रियों से होने वाले मूल अर्जन में 6.90% की वृद्धि हुई है और समग्र मूल अर्जन में 3.29% की बढ़ोत्तररी हुई है। टीम एनसीआर के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप हमने अप्रैल से दिसंबर, 2024 के दौरान कुल 3045 लांग हाल गाड़ियां चलाईं, जबकि पिछले वर्ष की इस अवधि में 2400 लांग हाल गाड़ियां चलाई गई थीं। इस प्रकार लांग हाल के संचालन में 26.9% की वृद्धि हुई है। हमारी बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के उल्लेखनीय कार्यों के फलस्वरूप शंकरगढ़ गुड्स शेड से सीमेंट की नई लदान शुरू की गई है। इसी प्रकार नीबकरोरी गुड्स शेड से मक्के की लदान तथा दिसंबर, 2024 में मेसर्स मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड से फ्लाई ऐश की नई लदान चालू हुई है। वर्तमान वर्ष के दौरान दिसंबर, 2024 तक हमने 189.62 करोड़ रुपए के स्क्रैप की बिक्री की है, जो समानुपाती लक्ष्य से 7.62 करोड़ रुपए अधिक है। 

 ग्राहक संतुष्टि हमारे संपूर्ण कार्यों का मुख्य ध्येय है। अपने सम्मानित यात्रियों की सुविधा के लिए हमने पहले से ही अपने अति व्यस्त और अत्यंत दबाव वाले रेलमार्गों पर चार नई गाड़ियों का संचालन शुरू किया है तथा विभिन्न स्टेशनों पर 10 जोड़ी गाड़ियों का स्टापेज दिया गया है। जम्मू मेल को सूबेदारगंज तक  बढ़ाने सहित चार जोड़ी गाड़ियों का विस्तार किया गया है और एक गाड़ी की फ्रीक्वें सी बढ़ाई गई है। हमने दिव्यांग यात्रियों की सहूलियत के लिए 21 स्टेशनों पर सुविधाओं को उन्नत बनाया है। यात्रियों को अद्यतन जानकारी और सूचनाएं मिल सकें, इस उद्देश्य से वर्तमान वित्तस वर्ष के दौरान 11 स्टेशनों पर नए ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड और 09 स्टेशनों पर नए कोच गाइडेंस बोर्ड लगाए गए हैं। 

स्वच्छता स्तर में सुधार के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं और इस प्रयोजन से जोन में नियमित अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके काफी अच्छे परिणाम हासिल हुए हैं। आगरा कैंट और कानपुर में स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट शुरू किए गए हैं। इसे शीघ्र ही सूबेदारगंज स्टेशन पर भी उपलब्धआ कराया जाएगा। स्वच्छता कार्यों में सुधार और उन्हें उन्नत बनाने के अलावा अपशिष्ट परीक्षण का महत्वपपूर्ण कार्य भी किया जा रहा है। हरित पर्यावरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए हमने इस वर्ष विभिन्न महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। दिसंबर, 2024 तक जोन में लगभग 8.50 लाख पौधारोपण किए गए हैं, जिनमें इस वर्ष रेलगांव कालोनी में मियावाकी पद्धति के द्वारा किए गए 1200 पौधारोपण भी शामिल हैं। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज में कचरे से ऊर्जा बनाने वाला संयंत्र और महाप्रबंधक कार्यालय बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली लगाई गई है। वर्तमान वित्तच वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के दौरान उत्तार मध्य रेलवे के सौर ऊर्जा संयंत्रों द्वारा अब तक का सर्वाधिक 8.9 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन किया गया है। सूबेदारगंज स्टेशन को उत्तरर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार योजना-2024 का प्रथम पुरस्कार एवं ऊर्जा दक्षता ब्यूरो का मेरिट सर्टिफिकेट हासिल हुआ है। 

यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ स्टेशनों पर संरक्षा में सुधार के लिए इस वर्ष 13 स्टेशनों पर नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। इनमें प्रयागराज छिवकी और वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर निर्मित फुट ओवर ब्रिज भी शामिल हैं। समपार पर होने वाली घटनाएं रेलवे के लिए हमेशा से ही चिंता का विषय रही हैं। इन घटनाओं की आशंका को कम करने और गाड़ियों का निर्बाध परिचालन सुनिश्चित करने के लिए वित्तह वर्ष 2024-25 के दौरान कर्मचारियों वाले 63 समपारों को बंद कर दिया गया है, जो पिछले पांच वर्षों के दौरान बंद किए गए ऐसे समपारों की तुलना में सर्वाधिक है। वर्तमान वर्ष के दौरान 30 समपार फाटकों की इंटरलॉकिंग कर, वहाँ विद्युत चालित लिफ्टिंग बैरियर और स्लाइडिंग बूम लगाए गए। इस वर्ष हमने 87 पुलों की मरम्मत, पुनर्निर्माण और उन्हें सुदृढ़ बनाने का कार्य किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अपने मोबाइल वीडियो वैन जैसे अभिनव माध्यम सहित विभिन्न माध्यमों द्वारा निरंतर ही इस संबंध में जन जागरूकता के अभियान चलाए गए हैं, ताकि आम जनता को समपारों पर संरक्षा के संबंध में संजीदा और सतर्क बनाया जा सके। 

गाड़ी परिचालन में संरक्षा बढ़ाने के हमारे प्रयासों के सकारात्मकक परिणाम प्राप्ता हुए हैं। कर्मचारियों में सतर्कता की भावना बढा़ने तथा आम जनता के बीच जागरूकता के प्रसार के उद्देश्यि से कुल 17 संरक्षा अभियान चलाए गए, साथ ही अपनी ड्यूटी के दौरान संरक्षा के प्रति अनुकरणीय सतर्कता प्रदर्शित करने वाले 74 कर्मचारियों को पुरस्कृथत किया गया। ट्रैक के नियमित अनुरक्षण इनपुट द्वारा हम गाड़ी परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में दिसंबर, 2024 तक 277.26 सीटीआर यूनिट ट्रैक नवीनीकरण, 290.65 कि.मी. थ्रू स्ली0पर नवीनीकरण और 183.41 कि.मी. थ्रू रेल नवीनीकरण किया गया। परिसंपत्ति की विश्विसनीयता बढ़ाने के लिए वित्त  वर्ष 2024-25 के दौरान 26 ब्लॉ क सेक्शीनों में बीपीएसी और 889 ट्रैक सेक्शगनों में एमएसडीएसी वाली डूअल डिटेक्शून प्रणाली चालू की गई। 

उत्तंर मध्य‍ रेलवे, भारतीय रेल के व्य्स्तशतम रेल मार्गों पर अपनी सेवाएं प्रदान करती है। इसलिए लाइन क्षमता बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान वित्ती वर्ष के दौरान हमने 29.4 कि.मी. आमान परिवर्तन, 71.53 कि.मी. दोहरीकरण, 59.83 कि.मी. तीसरी लाइन, 124.72 कि.मी. स्वीचालित सिगनलिंग और 15 स्टेሴशनों पर इलेक्ट्रॉ निक इंटरलॉकिंग की कमिशनिंग के कार्य किए हैं। इस वर्ष 07 नए क्रासिंग स्टेमशन, 03 साइडिंग, 01 ओवररन कार्य तथा सिकरौदा में नए गुड्स शेड का कार्य भी पूरा किया गया। गाड़ि‍यों के सुचारु संचालन में हमारे कारखाने और शेड भी अपना सराहनीय योगदान दे रहे हैं। सीएमएलआर कारखाने में एलएचबी कोच के मिड-लाइफ रिहैबिलिटेशन का कार्य शुरू किया गया है। भारत सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी के अनुपालन में हम उत्तर मध्य रेलवे में सभी निविदा मामलों में कुल खरीद के 30% से अधिक की खरीद केवल सूक्ष्म और लघु उद्यमों से कर रहे हैं।

यात्रियों की सुरक्षा हमारा सर्वोपरि दायित्व। है और हम इसके प्रति पूरी तरह संवेदनशील हैं तथा इसके लिए सख्तं कदम उठाए जा रहे हैं। हमारे रेल सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ऑपरेशन ‘उपलब्धस’ के तहत वर्ष के दौरान 206 टिकट दलालों को पकड़ा गया। इसी क्रम में ऑपरेशन ‘डिग्नि टी’ के तहत अपने परिजनों से बिछड़े 829 बच्चोंक, 176 महिलाओं और 207 पुरुषों को सुरक्षित बचाया गया तथा उन्हें  उनके परिजनों को अथवा एनजीओ को सौंप दिया गया। अनधिकृत वेंडिंग के विरुद्ध सख्तम कार्रवाई करते हुए, इसमें लिप्त  11,376 वेंडरों को गिरफ्तार किया गया और उनसे लगभग 98.80 लाख रुपए की जुर्माना राशि की वसूली की गई।  

जोन में कार्यालयी कार्य संस्कृलति में और अधिक सुधार एवं इसे पारदर्शी बनाने के लिए हमारे सतर्कता विभाग द्वारा प्रणालीगत सुधार के 09 निर्देश जारी किए गए हैं। सतर्कता विभाग की सक्रियता से जुलाई से दिसंबर, 2024 तक 10 लाख रुपए से अधिक का अर्जन हुआ। 
राजभाषा नीति के कार्यान्व0यन के साथ हमारा अंतर्मन से जुड़ाव रहा है और हमारे राजभाषा विभाग के सक्रिय योगदान से कई उल्ले‍खनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। हमारे कई अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अखिल भारतीय स्तदर पर पुरस्काधर एवं सम्मािन प्राप्त। कर हमारी रेलवे का गौरव बढ़ाया है। हमारे खिलाड़ी खेलकूद की विभिन्नस प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृ्ष्टा प्रदर्शन द्वारा हमारी रेलवे का गौरव बढ़ाते रहे हैं। हमारी वेटलिफ्टर सुश्री अरोकिया अलीश ने सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया राष्ट्री य रिकार्ड बनाकर स्वार्ण पदक जीता है। हमारी रेलवे के हॉकी खिलाड़ी रोहित और अंकित जूनियर एशिया कप में स्वरर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्साा थे। उत्तार मध्यक रेलवे के जिमनास्ट्, मुक्केमबाज और पहलवानों ने अपने उत्कृकष्टन प्रदर्शन द्वारा पदक प्राप्ति कर कई बार हमारी रेलवे के लिए सम्माहन अर्जित किया है। 

राष्ट्री य शिक्षण सप्तामह के दौरान हमारी रेलवे ने अनुकरणीय प्रदर्शन करते हुए उच्च् स्थाऔन हासिल किया है, जिसमें बड़ी संख्याह में उपयोगकर्ताओं ने 4 लर्निंग आवर्स के महत्वमपूर्ण लक्ष्या को सफलतापूर्वक पूरा किया। अपने दायित्वोंर के प्रति समर्पित कर्मचारी हमारे लिए अमूल्यु निधि हैं और उनके हितों का समुचित ध्यायन रखना हमारी प्राथमिकता है। कर्मचारियों की सुविधा के लिए उनकी समस्यामओं का पारदर्शी तरीके से एक ही स्था न पर समाधान हो सके, इसके लिए सभी मंडलों और इकाइयों में ‘सिंगल विंडो सेल’ स्थासपित किया गया है। कार्यालय के कामकाज में बेहतर कार्यकुशलता और अधिकतम आउटपुट सुनिशित करने के उद्देश्यं से कार्मिक विभाग द्वारा 20 अभिनव टूल्सु की रूपरेखा बनाई गई है और उन्हेंद मुख्याालय सहित पूरे जोन के कार्मिक विभाग में लागू किया गया है। कर्मचारियों में अपने कार्य के प्रति अभिप्रेरणा-स्तगर को बढ़ाने के लिए वर्तमान वित्त् वर्ष के दौरान 5820 कर्मचारियों को पदोन्नेति प्रदान की गई है। कैडर की रिक्तियों को भरने के लिए वर्तमान वित्त  वर्ष के दौरान रेल भर्ती बोर्ड/प्रयागराज से 328 तथा रेल भर्ती प्रकोष्ठ /प्रयागराज से 405अभ्‍यर्थियों के पैनल प्राप्त  हुए और पदस्थाबपना हेतु उन्हें  विभिन्न। यूनिटों को वितरित किया गया। 

कर्मचारियों को स्वाेस्य्से  सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारी मेडिकल टीम द्वारा इस वर्ष 321 स्वायस्य्कि  जाँच शिविर और 15 स्पे‍शल जाँच शिविर आयोजित किए गए। इस वर्ष कानपुर में नए सब-डिवीजनल चिकित्सायलय भवन का निर्माण किया गया। हमारी चिकित्सा   टीम ने यात्रा के दौरान 10,000 से अधिक मामलों में जरूरतमंद यात्रियों को चिकित्साय सहायता प्रदान की।   

उत्तर मध्य रेलवे में रेल संचालन में अपने सहयोग द्वारा सक्रिय एवं रचनात्‍मक भूमिका निभाने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण औद्योगिक संबंध बनाए रखने के लिए मैं अपनी मान्योता प्राप्त  यूनियनों, संघों एवं संगठनों को हार्दिक बधाई देता हूँ। अपनी विभिन्न  कल्यांणकारी योजनाओं के माध्यीम से जरूरतमंद रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों की सहायता और गरीब बच्चोंं को आर्थिक मदद प्रदान कर अपनी सराहनीय भूमिका निभाने के लिए मैं उत्तिर मध्यत रेलवे महिला कल्यारण संगठन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। विभिन्नभ प्रतियोगि‍ताओं का आयोजन कर इन बच्चों  की छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए संगठन ने जो प्रयास किए हैं, वे भी अत्यंंत प्रशंसनीय कार्य हैं। हमारे स्कायउट एवं गाइड और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड कर्मी तथा सिवि‍ल डिफेंस संगठन भी समाज के प्रति अपना बहुमूल्यक दायित्वग निभा रहे हैं। वर्तमान में वे हमारे सुरक्षा, वाणिज्यभ और चिकित्सा् कर्मचारियों के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।  

हमें अपने रेलकर्मी होने पर गर्व है। पिछले वर्ष हमने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। हमें अपनी इन उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर नए जोश और उत्सावह के साथ देश की सेवा का प्रण लेना चाहिए। आइए, हम समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ते हुए अपने महान राष्ट्र  की सेवा में अपने आप को पुन: समर्पित करें और पूरी टीम भावना के साथ भावी चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना करने का संकल्प लें।“76वें गणतंत्र दिवस पर महाप्रबंधक का संदेश यू-ट्यूब लिंक www.youtube.com/c/CPRONCR का उपयोग करते हुए ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा, पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य, उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिवार के सद्स्य उपस्थित रहे।


(Dr. Amit Malaviya)
Sr. PRO




  Admin Login | Site Map | Contact Us | RTI | Disclaimer | Terms & Conditions | Privacy Policy Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2016  All Rights Reserved.

This is the Portal of Indian Railways, developed with an objective to enable a single window access to information and services being provided by the various Indian Railways entities. The content in this Portal is the result of a collaborative effort of various Indian Railways Entities and Departments Maintained by CRIS, Ministry of Railways, Government of India.