रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पूर्व सूचित गाड़ी सं. 22549/22550 गोरखपुर -प्रयागराज वन्दे भारत एक्सप्रेस का संचालनफाफामऊ से करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है -
1.गाड़ी सं. 22550 प्रयागराज -गोरखपुर दिनाँक 12.02.25 एवं 13.02.25 को फाफामऊ से ही 15:35 पर यात्रा प्रारंभ करेगी।
2.गाड़ी सं. 22549 गोरखपुर -प्रयागराज दिनांक 12.02.25 एवं 13.02.25 फाफामऊ स्टेशन (12:55) तक ही जाएगी।