श्री राजेन्द्र कुमार गौतम, वरि. ट्रेन मैनेजर माह दिसम्बर, 2024 तथा श्रीमती रन्नो देवी, प्वाइण्टसमैन बने माह जनवरी 2025 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी*
दिनांक 25.03.2025 को दिसम्बर 2024 माह एवं जनवरी 2025 के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से दिसम्बर 2024 एवं जनवरी 2025 माह के लिए चयनित कुल 23 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
दिसम्बर 2024 के पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. श्री राजेश कुमार पटेल, ट्रैक मेन्टेनर/खागा/प्रयागराज, 2. श्री विकास कुमार वर्मा, ट्रैक मैन, डबरा/ झाँसी, 3. भरत आदिवासी, ट्रैक मैन, डबरा/ झाँसी, 4. श्री राजेन्द्र प्रसाद, ट्रैक मैन, वृदांवन/ आगरा, 5. श्री दिनेश चन्द, ट्रैक मैन, भण्डई/आगरा, 6. श्री शिव शरण, ट्रैक मैन, मथुरा जं./आगरा, 7. श्री अशोक कुमार, ट्रैक मैन, मथुरा जं./ आगरा, 8. श्री देवी सहाय, ट्रैक मैन, विवाई/ आगरा, 9. श्री योगेश, ट्रैक मैन, कोसीकलां/आगरा, 10. श्री अशोक कुमार यादव, तकनीशियन/एस एण्ड डी/प्रयागराज मण्डल, 11. श्री संदीप गौड़, लोको पायलट/ न्यू कानपुर/ प्रयागराज मण्डल, 12. श्री आकाश दीप, सहायक लोको पायलट/न्यू कानपुर/प्रयागराज मण्डल, 13. मोहम्मद नसीम, प्वाइण्टसमैन मनौरी/प्रयागराज मण्डल, 14. श्री राजेन्द्र कुमार गौतम, वरि. ट्रेन मैनेजर, प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
श्री राजेन्द्र कुमार गौतम, वरि. ट्रेन मैनेजर, प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल को दिसम्बर माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इन्होंने दिनांक 06.12.2024 को न्यू करछना-न्यू कानपुर सेक्शन में गाड़ी सं. LPGU में कार्य के दौरान न्यू मालवा होम सिग्नल के पास जर्क का अनुभव किया। इन्होंने तुरंत गाडी को खड़ा किया। चेक करने पर किमी सं. 421/21-23 पर रेल टूटी हुई पाई। तत्पश्चात् स्टेशन मास्टर/न्यू मालवा को अवगत करा पीछे की गाड़ियों को रूकवाया तथा इंजीनियरिंग विभाग को अवगत करवाया। अतः इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया गया।
इसी क्रम में जनवरी 2025 के पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. श्री राम बाबू, लोको पायलट, प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल, 2. श्री राहुल कुमार यादव, सहायक लोको पायलट, प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल, 3. श्री अनुज भारती, ट्रैक मैन IV, डबरा/झाँसी मण्डल, 4. श्री गोपी, ट्रैक मैन, मथुरा/आगरा मण्डल, 5. श्री रूपेन्द्र सिंह, ट्रैक मैन IV, नगरा तुला/आगरा मण्डल, 6. श्री मनीष कुमार पासवान, ट्रैकमेन्टेनर IV, बिन्दकी रोड/ प्रयागराज मण्डल, 7. श्री लोकेश कुमार मीना, कांटेवाला, रायरू/झाँसी मण्डल, 8. श्री राजीव कुमार, प्वाइण्टसमैन, विन्ध्याचल/ प्रयागराज मण्डल, 9. श्रीमती रन्नो देवी, प्वाइण्टसमैन, विन्ध्याचल/ प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
श्रीमती रन्नो देवी, प्वाइण्टसमैन, विन्ध्याचल/प्रयागराज मण्डल को जनवरी 2025 माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इन्होंने दिनांक 21.01.2025 को अपनी ड्यूटी के दौरान पास होती हुयी गाड़ी सं. 12487 के चालक दल से सिग्नल का आदान प्रदान करते समय कोच सं. B-2 के पहिए से धुआं निकलते हुए देखा तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए गार्ड को रेड हैण्ड सिग्नल दिखाया व स्टेशन मास्टर को सूचित किया। गाडी विन्ध्याचल विरोही खण्ड के मध्य खड़ी हुयी। प्वाइण्टसमैन व गार्ड के द्वारा अग्निशामक यंत्र का प्रयोग कर ब्रेक ब्लाक में लगी आग को बुझाया गया। तत्पश्चात TXR द्वारा गाड़ी को अटेण्ड कर फिट दे कर प्रस्थान कराया गया। इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया गया।