विश्व जल दिवस 2025 के अवसर पर महाप्रबंधक महोदय श्री उपेंद्र चंद्र जोशी एवं अनिमेष कुमार सिन्हा प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के निर्देशानुसार दिनांक 23 मार्च 2025 को उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन एवं पर्यावरण एवं गृह प्रबंधन अनुभाग, उत्तर मध्य रेलवे के तत्वावधान में संगम क्षेत्र में सफाई अभयान चलाया गया । ज्ञात हो कि संगम क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के आवागमन के कारण घाट पर काफी कचरा एकत्रित हो गया था । इस कचरे की सफाई में योगदान देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन एवं पर्यावरण एवं गृह प्रबंधन अनुभाग, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया । इस अभियान का नेतृत्व श्रीमती चेतना जोशी, अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन ने किया तथा श्री शिवाजी कदम मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक, श्री मुकेश कुलश्रेष्ठ उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्रीमती प्रतिभा कदम एवं स्काउट एवं गाइड टीम के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।
इस अभियान के दौरान इकट्ठा किए गए कचरे को रिसाइकल बैग में एकत्रित किया गया । श्रीमती चेतना जोशी ने स्नानर्थियों से घाट को स्वच्छ रखने, पानी में फूल, कपड़ा इत्यादि न फेकने की अपील भी की । इस दौरान पानी बचाओ गंगा बचाओ के नारे के साथ रैली का भी आयोजन किया गया तथा स्काउट एवं गाइड टीम को स्टील की थाली एवं कपड़े के थैले भी दिये गए। स्टील प्लेटों एवं कपड़े के थैलो को बांटने का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना है। इसके पश्चात सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी एवं फल वितरण किया गया ।
श्रीमती चेतना जोशी अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन ने सुनियोजित और टीम भावना से किए गए कार्यो की प्रशंसा की । इस अभियान में कुल 100 लोगो ने हिस्सा लिया । लगभग तीन घंटे चले इस सफाई अभियान में कुल 3 टन कचरा एकत्रित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी तथा आने वाली गर्मियों में पौधों के संरक्षण के लिए “एक बोतल एक प्लांट” अभियान चलाने का अनुरोध भी किया गया । इस गतिविधि में श्री शिवाजी कदम मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबन्धक, श्री अखिलेश कुमार सिंह वरिष्ठ खंड इंजीनियर, श्री रवि कान्त पर्यवेक्षक स्काउट एवं गाइड, श्री सतपाल इत्यादि रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे ।