रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर बेलाताल तथा कुलपहाड़ स्टेशन के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग तथा कट कनेक्शन कार्य के चलते निम्नलिखित गाड़ियों के संचालन में निम्न अनुसार परिवर्तन किया जा रहा है :
गाड़ियों का रद्दीकरण (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) :
•गाड़ी संख्या 11801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज दिनांक 31.03.2025 को रद्द रहेगी I
•गाड़ी संख्या 11802 प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी दिनांक 31.03.2025 को रद्द रहेगी I
•गाड़ी संख्या 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू दिनांक 31.03.2025 को रद्द रहेगी I
•गाड़ी संख्या 64614 बांदा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू दिनांक 31.03.2025 को रद्द रहेगी I
•गाड़ी संख्या 64611 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-मानिकपुर मेमो दिनांक 31.03.2025 को रद्द रहेगी I
•गाड़ी संख्या 64612 मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमो दिनांक 01.04.2025 को रद्द रहेगी ।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) :
•गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो दिनांक 30.03.2025 को अपने निर्धारित रूट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-न्यू ललितपुर टाउन-खजुराहो के रास्ते संचालित की जाएगी I इस दौरान यह गाड़ी सिंहपुर डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर तथा निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव नहीं लगी।
•गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर दिनांक 31.03.2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई-न्यू ललितपुर टाउन- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाड़ी सिघपुर डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर तथा निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी।
•गाड़ी संख्या 12178 मथुरा-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2025 को अपने निर्धारित रूट के स्थान पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- न्यू ललितपुर टाउन- खजुराहो- महोबा होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाड़ी बरुआ सागर, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर तथा कुलपहाड़ स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी I
•गाड़ी संख्या 1217 हावड़ा-ग्वालियर चम्बल एक्सप्रेस दिनांक 30.03.2025 को अपने निर्धारित रूट के स्थान पर महोबा - खजुराहो- न्यू ललितपुर टाउन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाड़ी कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी तथा बरुआ सागर स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी I
रीशेड्यूल :
•गाड़ी संख्या 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू दिनांक 28.03.2025 से 30.03.2025 तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से 12:30 के स्थान पर 14:15 बजे प्रस्थान करेगी I
•गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो दिनांक 28.03.2025 से 30.03.2025 तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से हरपालपुर स्टेशन के मध्य 60 मिनट विलंबित की जाएगी I