रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को अधिसूचित किया जाता है कि पूर्वोत्तर रेलवे में अवसंरचनात्मक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं आंशिक निरस्तीकरण/आंशिक ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ियों का निरस्तीकरण -
1. गाड़ी सं. 05053 (गोरखपुर -बांद्रा ट.) साप्ताहिक (प्रत्येक शुक्रवार) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 23.05.25 से 28.11.25 तक निरस्त रहेगा।
2. गाड़ी सं. 05054 (बांद्रा ट.-गोरखपुर) साप्ताहिक (प्रत्येक शनिवार) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 24.05.25 से 29.11.25 तक निरस्त रहेगा।
गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/आंशिक ओरिजिनेशन-
1. गाड़ी सं. 01027 (दादर-गोरखपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.05.25 से 02.12.25 गोरखपुर के स्थान पर मऊ तक ही जाएगी तथा मऊ-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी सं. 01028 (गोरखपुर-दादर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 19.05.25 से 04.12.25 गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलेगी तथा गोरखपुर-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी सं. 22921 (बांद्रा ट.-गोरखपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 18.05.25 से 30.11.25 बलरामपुर तक ही जाएगी तथा बलरामपुर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
4. गाड़ी सं. 22922 (गोरखपुर-बांद्रा ट.) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 20.05.25 से 02.12.25 गोरखपुर के स्थान पर बलरामपुर से चलेगी तथा गोरखपुर-बलरामपुर के मध्य निरस्त रहेगी।