उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स,राज्य मुख्यालय,प्रयागराज द्वारा दिनांक 10.06.2025 को राज्य प्रशिक्षण केन्द्र सूबेदारगंज में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थय संबधित जानकारी देने हेतु विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।इस सेमिनार में डॉ. श्रीमती मंजू लता हाण्डू, ACMS(Dental)/NCR एवं राज्य आयुक्त/रेंजर,श्री आशीष अग्रवाल,ACHD/NCR एवं राज्य आयुक्त(कब) एवं श्रीमती अर्पणा सक्सेना,Senior Dieticeian की उपस्थित में छोटे बच्चों एवं उनकी माताओं को स्वास्थय के विषय में जानकारी साझा की गई।
डॉ. श्रीमती मंजू लता हाण्डू द्वारा बच्चों एवं उनकी माताओं को दांत की देखभाल के तरीके एवं मसूड़ो को स्वस्थ रखने एवं दांतों की देखरेख नहीं करने के कारण होने वाली समस्याओं के विषय में विस्तार से समझाया गया।बच्चों ने मीठा खाने और दांतों में उससे होने वाली समस्याओं जैसे विषयों पर उत्सुक्ता से जानकारी ली जिसमें डॉ. हाण्डू द्वारा बच्चो एवं अभिभावकों को यह समझाया गया कि किसी भी खाद्य सामग्री को खाने के उपरान्त दांतों की सफाई दिन में दो बार अच्छे तरीके से करनी चाहिए विशेष तौर पर रात में सोने से पूर्व दांतों में ब्रस करने के उपरान्त कुल्ला करना आवश्यक है।
डॉ. आशीष अग्रवाल द्वारा छोटे बच्चो में गर्मी के दौरान आम तौर पर होने वाली समस्याओं जैसे-डायरिया,उल्टी,दस्त,जलने के प्रकार के आधार पर प्राथमिक सहायता एवं उपचार एवं डॉक्टर की सलाह लेना इत्यादि के विषय में बृहद जानकारी दी गई जिसे सभी लोगों ने बडे़ ही उत्सुक्ता से समझा और खान पान एवं साफ पानी पीने पर विशेष ध्यान रखने हेतु प्रोत्साहित किया।
डॉ. अर्पणा सक्सेना,Senior Dieticeian द्वारा भी आज के परिवेश में लोगों को खानपान पर विशेष ध्यान रखने और बच्चों के सुबह में माताओं से पौष्टिक आहार जैसे-पनीर,कैल्सियम,कॉर्बोहाइड्रेड विटामिन युक्त आहार को शामिल करने पर विशेष रुप सलाह दी गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में आये सभी बच्चों एवं उनकी माताओं ने अपनी समस्याओ के संबंध में खुलकर चर्चा किया एवं डॉक्टर एवं आयोजन कमेटी सदस्यों का विशेष धन्यवाद दिया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती आयुषी भटनागर,उपाध्यक्ष/भारत स्काउट एवं गाइड प्रयागराज के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री रवि कान्त शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट,सुश्री मन्जू जोशी,राज्य संगठन आयुक्त/गाइड,प्रयागराज एवं श्रीमती नूरी सिद्दीकी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) एवं श्री सुब्रतो भट्टाचार्या,श्री प्रियांशु सिंह,एच.डब्ल्यू.बी.लीडर एवं वरिष्ठ यूनिट लीडर स्काउट विंग तथां गाइड विंग,एवं संस्था के समस्त रोवर,रेन्जर स्काउट,गाइड, कब बुलबुल एवं उनके अभिवावक को मिलाकर कुल 78 सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।