रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज मंडल द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन अमानत’ के अंतर्गत एक यात्री का खोया हुआ सामान बरामद कर उसे सुपुर्द किया गया।
हेल्पलाइन से प्राप्त सूचना के आधार पर, आज दिनांक 25 जून 2025 को गाड़ी संख्या 14118 कालिंदी एक्सप्रेस के सामान्य कोच में यात्री अर्जुन रायकबार का एक पीला रंग का बड़ा थैला छूट गया था। सूचना मिलने के तुरंत बाद, उपरोक्त कोच को कांस्टेबल जुगेंद्र सिंह ने कोच को अटेंड किया और सामान को पोस्ट पर सुरक्षित रखा। इसके बाद, यात्री को सूचित किया गया।
सूचना के आधार पर, यात्री अर्जुन रायकबार, पुत्र प्रेम नारायण, निवासी फुटेरा सागर, जिला झांसी, उत्तर प्रदेश आरपीएफ पोस्ट अलीगढ़ पर उपस्थित हुए। उन्हें उनका खोया हुआ सामान, जिसमें पुराने कपड़े, घरेलू सामान, वर्तन आदि शामिल थे, SI उमेश चंद्र जेम्स ने सुरक्षित सुपुर्द किया।