उत्तर मध्य रेलवे
प्रधान कार्यालय
जनसम्पर्क विभाग
प्रयागराज।
संख्या : 11/पीआर 06/2020प्रेस विज्ञप्तिदिनांक : 02.06.2020
श्रीमन्नूप्रकाशदुबे ने ग्रहण किया उपमहाप्रबंधक/सा. उत्तर मध्य रेलवे का पदभार
श्रीमन्नूप्रकाशदुबेनेउत्तरमध्यरेलवेकेउपमहाप्रबंधक/सा.कापदभारग्रहणकिया।इससेपहले, वहप्रयागराजमंडलमेंवरिष्ठमंडलपरिचालनप्रबंधककेरूपमेंकार्यरतथे।श्रीमन्नूप्रकाशदुबेनेश्रीअंशूपांडॆसे कार्यभार ग्रहण किया,जिनका स्थानांतरण वरिष्ठमंडलवाणिज्यप्रबंधक, प्रयागराज मंडलमेंहुआहै।
श्रीमन्नूप्रकाशदुबेने दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर से वर्ष 1999 में स्नातक किया और वर्ष 2001 में मनोविज्ञानमें स्नातकोत्तर किया।श्रीदुबेभारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के 2007 बैच के अधिकारी हैं और दिसम्बर, 2008 में भारतीय रेलवे में शामिल हुए थे।
उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे में अपने कार्यकाल के दौरान बहुत सी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। कुम्भ मेला-2019 में ट्रेनों के कुशलता पूर्वक एवँ सफल संचालन में उत्कृष्ठ योगदान हेतु श्रीमन्नूप्रकाशदुबेको 2019 में रेल मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अब तक श्रीदुबे को 02 बार प्रतिष्ठित रेल मंत्री पुरस्कार तथा 04 बार महाप्रबन्धक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
इसकेपूर्वश्रीमन्नूप्रकाशदुबेनेउत्तररेलवेकेफिरोज़पुरकैंटकेअतिरिक्तपरिचालनप्रबंधक, प्रयागराजमंडलमेंअतिरिक्तपरिचालनप्रबंधक,मंडलपरिचालनप्रबंधक(गुड्स)वरिष्ठमंडलपरिचालनप्रबंधक(गुड्स)तथावरिष्ठमंडलपरिचालनप्रबंधक (समन्वय) केमहत्वपूर्णपदोंपरकार्यकियाहै।श्रीमन्नूप्रकाशदुबेनेसाउथ वेस्ट जियो टाउन यूनिवर्सिटी (SWJTU) चीनसेहाईस्पीडरेल टेक्नोलॉजी काप्रशिक्षणप्राप्तकियाहै।