उत्तरमध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तरमध्य रेलवे,प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/05/2021 प्रेस विज्ञप्ति दिनांक:21.05.2021
उत्तर मध्य रेलवे में आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर शपथग्रहण आयोजित
ज्ञात हो कि, भारत में हर साल 21मई को आतंकवाद विरोध दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 21मई 2021 को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालयमें मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई आरश्री अवधेश कुमार द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निम्न शपथ दिलाई गई: -
“हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।“
“We, the people of India,having abiding faith in our country's tradition of non-violence and tolerance, hereby solemnly affirm and to oppose with our strength, all forms of terrorism and violence. We pledge to uphold and promote peace, social harmony, and understanding among all fellow human beings and fight the forces of disruption threatening human life and values.”
इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सामाजिक दूरी सहित सभीकोविड संबंधी प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया गया। शेष सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने अपने कार्यालयों एवं कार्यस्थलों से शपथ ग्रहण में सहभागिता की गई।
इसी क्रम में प्रयागराज मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री मोहित चंद्रा, झांसी मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर ने एवं आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तवने ऑनलाइन माध्यमों से मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को शपथ ग्रहण कराई। ज़ोन केविभिन्न कार्यालयों एवं स्टेशनों आदि पर शपथ ग्रहण के कार्यक्रम का कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजन किया गया।