उत्तरमध्यरेलवे
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,
जनसम्पर्क विभाग,
प्रयागराज |
पत्रांक– पी.आर/मई /21प्रेस विज्ञप्तिदिनांक- 21.05.2021
कर्मचारियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए परिचालन विभाग द्वारावेबिनार आयोजित
परिचालन विभाग के कर्मचारियों की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से श्री हिमांशु उपाध्याय, उप मुख्य याता. प्रबंधक/कानपुर की अध्यक्षता में एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अमित आनंद, सहायक परिचालन प्रबंधक (कोचिंग)/प्रयागराज उपस्थित थे। वेबिनार में प्रयागराज मंडल के समस्त यातायात निरीक्षक, स्टेशन अधीक्षक, मुख्य यार्ड मास्टर एवं मुख्य खंड नियंत्रक सम्मिलित हुए।
वेबिनार को संबोधित करते हुए श्री हिमांशु उपाध्याय, उप मुख्य याता. प्रबंधक/कानपुर ने बताया कि परिचालन विभाग के (45 वर्ष से अधिक आयु के) लगभग 70 प्रतिशत कर्मचारी ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है जो कि एक प्रशंसनीय उपलब्धि है। इसी क्रम में उन्होने बताया कि इसको शत प्रतिशत करने के लिये आवश्यक प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि रेल कर्मचारियों के मध्य वैक्सीन को लेकर भ्रम को दूर करने के लिये आवश्यक परामर्श भी दिये जा रहे है। इसके साथ ही 45 वर्ष से कम उम्र के कर्मचारियों का भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है, साथ ही समय समय पर किसी जगह स्लाट खाली होने पर इसकी सूचना भी कर्मचारियों को दी जा रही है। श्री हिमांशु ने कहा कि स्टेशन अधीक्षकों और पर्यवेक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि, उनके स्टेशनों/कार्य क्षेत्र में कार्यरत सभी कर्मचारी वैक्सीन लगवायें एवं वैक्सिनेशन में आ रही किसी भी समस्याओं की समाधान करने का पूर्ण प्रयास करे।
वेबिनार को आगे बढ़ाते हुए श्री अमित आनंद, सहायक परिचालन प्रबंधक (कोचिंग)/प्रयागराज ने बताया कि कर्मचारी को वैक्सीन लेने में यदि कोई भी परेशानी हो तो अवश्य अवगत कराये उसका समाधान किया जायेगा।कर्मचारियों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जायेगा। यातायात निरीक्षक अलीगढ़ एवं खुर्जा के कर्मचारियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर प्रसन्ता जाहिर की।वेबिनार में यातायात निरीक्षकों, स्टेशन अधीक्षकों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा उनकी समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना गया व समस्या के अविलंब समाधान का आश्वासन दिया गया। इस वेबिनार में बड़ी संख्या में स्टेशन अधीक्षकों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।