उत्तर मध्य रेलवे
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,
जनसम्पर्क विभाग,
प्रयागराज |
पत्रांक– पी.आर/मई /21प्रेस विज्ञप्तिदिनांक- 27.05.2021
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल तथा जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने संयुक्त रूप से 02 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
·बरामद किया लगभग 10 लाख रुपये का चोरी का सामान
रेल सुरक्षा बल, प्रयागराज मण्डल रेल यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रही है। रेल यात्रा के दौरान या रेल परिसर में किसी भी प्रकार की घटना की रोकथाम हेतु वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेल सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गनिर्देशन में निरंतर अभियान चलाये जा रही है। इसी क्रम में यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल तथा जीआरपी कानपुर सेंट्रल द्वारा चलाए जा रहे अभियानके तहत दिनांक 27.05.2021 को हैरिस गंज पुल के आगे रेलवे लाइन के उत्तर की तरफ बनी पानी की टंकी के पास रेलवे स्टेशन कानपुर से दो शातिर अभियुक्तों को समय करीब 00:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के 03 अद्द चैन, 02 मंगलसूत्र, 02 अंगूठी, 01 जोड़ी झुमका, 01 जोड़ी कान के झाले, 01 जोड़ी पायल, बिछिया, 20 अद्द मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनियों के दो लैपटॉप, 20000 रू0 नगद तथा 230 ग्राम नशीला पाउडर आदि बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आस-पास थी।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित जयसवाल पुत्र स्वः रामनरेश जयसवाल निवासी ग्राम बसंतगंज पोस्ट वेवली थाना सलोन जिला रायबरेली उम्र करीब 30 वर्ष, नीरज जायसवाल पुत्र रामसागर जयसवाल निवासी ग्राम माधुपुर पोस्ट पुरवानारागंज थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज उम्र करीब 24 वर्षके रूप में की गई। अभियुक्तों से पूछताछ में यह प्रकाश में आयी है कि अभियुक्तगण ट्रेनों में टिकट लेकर रात्रि में यात्रा करते हैं तथा रात्रि 2-3 बजे के बीच यात्रियों के नींद में होने का फायदा उठाकर उनके मोबाइल फोन हैंड बैग इत्यादि चोरी करके अगले स्टेशन पर उतर जाते हैं तथा सामान बेचकर आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्तो का विशेष ध्यान लेडीज पर्स एवं चार्जिंग में लगे मोबाइल पर रहता हैं।
इस अभियान में रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षक रेल सुरक्षा बल कानपुर श्री प्रशांत मिश्रा, हेड कांस्टेबल रेल सुरक्षा बल कानपुर श्री राकेश शुक्ला एवं जीआरपी के उप निरीक्षक, कानपुर सेंट्रल श्री उमेश चंद्र, उप निरीक्षक, कानपुर सेंट्रल, श्री कीर्ति प्रकाश कनौजिया एवं हेड कांस्टेबल अनुज सिंह सामिल थे।