उत्तर मध्य रेलवे
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,
जनसम्पर्क विभाग,
प्रयागराज |
पत्रांक– पी.आर/मई /21प्रेस विज्ञप्तिदिनांक- 27.05.2021
मंडल चिकित्सालय, कानपुर कोविड -19 महामारी के विरुद्ध निरंतर अग्रसर
जांच अभियान में लाई गई तेजी
वर्तमान कोरोना महामारी के दौर में उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के कर्मठ रेलकर्मी संपूर्ण राष्ट्र में माल और यात्रियों के निर्बाध परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। आवश्यक परिवहन सेवाओं को बनाए रखने के अलावा, प्रयागराज मण्डल ने कोविड -19 महामारी से प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए अपने कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ 100% वैक्सिनेशन कराने के लिये निरंतर प्रयासरत है।कोविड नियंत्रण के लिये अधिक से अधिक जांच की जा रही है,दिनाँक 11मई से अनवरत रूप से सीएमएस रेलवे हॉस्पिटल कानपुर डा. रबिंद्र प्रसाद के मार्गदर्शन में, प्रदेश आरआरटी 17 कैंट टीमके डा सर्वश भारती एवं डा पंकजा पाण्डेय केनेतृत्व में, कोरोना महामारी को नियंत्रित करने हेतु,रेल कर्मचारियों के कार्य स्थल पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपल एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 27.05.2021 को रेल कर्मचारी श्री भारत भूषण एवं श्री सन्तोष के विशेष सहयोग से रेलवे हॉस्पिटल, इंजीनियरिंग, टीआरडी, जीएमसी लॉबी, एरिया कंट्रोल, सिक लाइन आदि विभागों में प्रति दिन लगभग 75 सैंपल एकत्र किए गए हैं तथा आगे भी यह कार्य जारी रखा जाएगा।
इसके साथ ही रेलवे हॉस्पिटल कानपुर में 18+ तथा 45+ उम्र वाले रेलवे तथा नॉन रेलवे व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का कार्य जारी हैं। जिसमे प्रतिदिन लगभग 200 से 250लाभ प्रदान किया जा रहा है