उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक:11पीआर/05/2021 प्रेसविज्ञप्ति दिनांक: 31.05.2021
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न विशेष रेलगाड़ी की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गयाहै, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ी सं. 01665/01666 हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज एक्सप्रेस त्योहार विशेष गाड़ी की विस्तारित तिथि –
हबीबगंज से – 01665, प्रत्येक गुरूवार दिनांक 03.06.21 से29.07.21
अगरतलासे - 01666, प्रत्येक रविवार दिनांक 06.06.21 से 01.08.21
2.
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सूचित किया जाता है कि गाड़ी सं. 05483/05484 अलीपुरद्वार जं.-दिल्ली विशेष (सप्ताह में 02 दिन) दिनांक 01.06.21 (अलीपुरद्वार जं. से) तथा दिनांक 03.06.21 (दिल्ली से) से अग्रिम सूचना तक निरस्त रहेगीI