उत्तरमध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तरमध्य रेलवे,प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/07/2021 प्रेस विज्ञप्ति दिनांक:13.07.2021
जीडीसीई परीक्षा की तिथि घोषित
पांच वर्ष उपरांत आयोजित की जा रही परीक्षा
कॉल लेटर किया जाएगा आर आर सी की साइट पर अपलोड
जनरल डिपार्टमेंट कम्पटीटिव इक्ज़ाम अधिसूचना संख्या जीडीसीई- 2019/01 के अंतर्गत को 13 कोटियों में भरने हेतु 8 परीक्षा ग्रुपों में बांटा गया है। ज्ञात हो कि, यह परीक्षा पांच वर्षों के उपरांत आयोजित की जा रही है।
इसके लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) की पूर्व निर्धारित तिथियों (08, 09 एवं 16 मई 2021) को कोविड के कारण स्थगित किया गया था। उम्मीदवारों के आवेदन की स्क्रीनिंग के पश्चात योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के Status को वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। अब परीक्षा हेतु पुन: 04, 05 एवं 06 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है। यह परीक्षा विभिन्न पारियों में सम्पन्न करायी जायेंगी।
शीघ्र ही कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा हेतु काल लेटर आरआरसी की अधिकृत वेबसाइट www.rrcpryj.orgअपलोड कर दिए जाऐंगे। सभी योग्य उम्मीदवारों हेतु आनलाइन Mock Testकी सुविधा इस कार्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर उपलबध कराई गई है जिस पर Login कर उम्मीदवार परीक्षा का पूर्वाभ्यास कर सकते हैं। इस परीक्षा का टाइम टेबल निम्नवत है:-
आर आर सी प्रयागराज कैटगरी (पोस्ट) वार परीक्षा सारिणी |
परीक्षा तिथि | शिफ्ट-1 | शिफ्ट-2 | शिफ्ट-3 | टेस्ट सेंटर काउंट |
04-अगस्त-21 | Category – 13 Tech-III/C&W (Mech) Count – 66 | Category – 14 Tech-III/Track Machine Count – 1067 | Category – 9 Jr. Translator (Rajbhasha) Count – 250 | 10 |
05- अगस्त 21 | Category – 3 Assistant Loco Pilot (Elect/Mech) Count – 1982 | Category – 11 JE/Electrical/Design Drawing & Estimation Count – 1283 | Category – 12 JE/Track Machine Count – 1215 | 16 |
06- अगस्त -21 | Common Paper of Categories – 1,2,4,5 1. Station Master 2. Goods Guards 4. Sr. Clerk cum typist 5. Sr. Commercial cum Ticket Clerk Count - 10795 | No Exam | Common Paper of Categories – 6, 7, 8 6. Commercial cum Ticket Clerk 7. Jr. Clerk cum Typist 8. Trains Clerk (Optg) Count – 11733 | 62 |
इस संबंध में रेल प्रशासन का सभी उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे परीक्षा केन्द्र में कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करें ।