उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक:11पीआर/07/21प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 28.07.2021
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1.02585/02586 सान्तरागाछी-आनंद विहार (ट.)-सान्तरागाछी (सुपरफास्ट) साप्ताहिक विशेष -
सान्तरागाछीसे–02585, प्रत्येक सोमवार, दिनांक 02.08.21.21 से27.09.21 तक
आनंद विहार (ट.) से–02586, प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 03.08.21 से 28.09.21 तक
2.02579/02580 हटिया-आनंद विहार (ट.)-हटिया (सुपरफास्ट) सप्ताह में 03 दिन विशेष वाया गोमोह -
हटिया से–02579, प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार दिनांक 01.08.21 से 29.09.21 तक
आनंद विहार (ट.) से–02580, प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार दिनांक 02.08.21 से30.09.21 तक
3.02583/02584 हटिया -आनंद विहार (ट.)-हटिया (सुपरफास्ट) सप्ताह में 03 दिन विशेष वाया बरकाकाना-
हटिया से – 02583, प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार दिनांक 02.08.21 से30.09.21 तक
आनंद विहार (ट.) से–02584, प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार दिनांक 03.08.21 से01.10.21 तक
*नोट – गाड़ी सं. 02584 आनंद विहार (ट.)-हटिया का चुनार स्टेशन पर समय 0625-0630 के स्थान पर 0620-0625 होगाI