उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/08/2021 प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 23.08.2021
रेल प्रशासन सदैव यात्रियों की सेवा में तत्पर रहता है इसी क्रम में भारतीय रेल में प्रथम बार इकॉनमी कोचों का निर्माण किया गया है इन कोचोंमें 72 के स्थान पर 83 सीटें हैं। इन कोचों में यात्रियों को 11 बर्थ अतिरिक्त मिलेगी। कोचोंको दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष डिजायन किया गया। इनमें मोबाइल फोन व मैग्जीन होल्डर्स, फायर सेफ्टी की आधुनिक व्यवस्था की गई है। उत्तर मध्य रेलवे में सर्वप्रथम गाड़ी सं. 02403/02404 (12403/12404) प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (दैनिक) विशेषमें स्थाई रूप से 02स्लीपर श्रेणीकोच के स्थान पर 02 एसी तृतीय श्रेणी इकॉनमी कोच को लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नवत है:-
गाड़ी सं. | वर्तमान संरचना | संशोधित संरचना | प्रभावी तिथि |
02403/02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (दैनिक) विशेष | एसएलआर-01 एसएलआर/डी– 01, सामान्य श्रेणी–04,स्लीपर श्रेणी-07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी – 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी – 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी – 01 | एसएलआर-01 एसएलआर/डी– 01, सामान्य श्रेणी–04,स्लीपर श्रेणी-05,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी – 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी – 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी – 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनमी – 02 | प्रयागराज से -06.09.21 जयपुर से- 06.09.21 |
12403/12404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (दैनिक) एक्सप्रेस |