उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/09/2021प्रेस विज्ञप्तिदिनांक: 01.09.2021
दिल्ली व भुवनेश्वर के मध्य 03 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों क्रमशः 02823/24 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया टाटा, 02825/26 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया अद्रा एवं 02855/56 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया संबलपुर सिटी का संचालन होता है कोविड के दौरान निरस्तीकरण के पश्चात राजधानी गाडियों का पुनः संचालन होने के पश्चात दिनांक 09.01.2021 से प्रयागराज जं. पर इसका ठहराव प्रारंभ हुआ उस समय तक इसमें प्रयागराज जं. से सीटों की बुकिंग की उपलब्धता नहीं थी।
दिनांक 04.05.2021 से गाड़ी सं. 02855/56 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया संबलपुर सिटी में प्रयागराज से सभी श्रेणियों में टिकट की उपलब्धता प्रारम्भ की गई जबकि गाड़ी सं. 02823/24 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया टाटा एवं 02825/26 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया अद्रा में प्रयागराज जं. से टिकट की उपलब्धता नहीं थी इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, श्री एम.एन.ओझा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/यात्री सेवा, श्री एस.पी.वर्मा तथा मुख्य दावा अधिकारी, श्री शैलेन्द्र कपिल के सतत प्रयासों के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से गाड़ी सं. 02823/24 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया टाटा एवं 02825/26 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया अद्रा में भी प्रयागराज से सभी श्रेणियों में टिकट की उपलब्धता की सुविधा प्रदान की जायेगी।