उत्तरमध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तरमध्य रेलवे,प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/09/2021 प्रेस विज्ञप्ति दिनांक:14.09.2021
श्री शैलेन्द्र कपिल कोमिला रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक
उ.म.रेलवे के मुख्य दावा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कपिल को वर्ष 2019 का रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक उनके राजभाषा के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के चलते प्राप्त हुआ।आज श्री कपिल ने यह सम्मान महाप्रबन्धक महोदय के कर कमलों द्वारा प्राप्त किया।
श्री शैलेंद्र कपिल को यह सम्मान उनके मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक/पूर्व तटीय रेलवे के तत्कालीन कार्यकाल में किए उत्कृष्ट कार्यों के क्रम में दिया गया है।