उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक:11पीआर/10/2021प्रेस विज्ञप्तिदिनांक: 29.10.2021
1.दिनांक 29.10.2021 में जारी विज्ञप्ति में सूचित गाड़ी सं. 09646/09645 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्लीआरक्षित सुपरफास्टत्योहार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी के टर्मिनल स्टेशन को नई दिल्ली के स्थान पर आनंद विहार (ट.) पढ़ा जाय तथा बरौनी से संचालन की तिथि को 01.11.21 पढ़ा जाय I
2.गाड़ी सं. 01907/01908 प्रयागराज –आनंद विहार (ट.) सुपरफास्ट त्योहार विशेष एक्सप्रेस गाडीकी गाड़ी संरचना में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
पूर्व सूचित गाड़ी संरचना –एसएलआर -01, एसएलआर/डी-01, एसी तृतीय श्रेणी -17, एसी द्वितीय श्रेणी -01 = 20
संशोधित गाड़ी संरचना –एसएलआर -01, एसएलआर/डी-01, एसी तृतीय श्रेणी -10, एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी -02,सामान्य श्रेणी-06 = 20