उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक:11पीआर/11/2021प्रेस विज्ञप्तिदिनांक: 29.11.2021
रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में कोहरे के मौसम 2021-22के दृष्टिगतदिनांक 01.12.21अलीपुर द्वार सेतथा दिनांक 03.12.21दिल्ली से निरस्त की गई गाड़ी सं.15483/15484अलीपुर द्वार-दिल्लीसिक्किम महानन्दा एक्सप्रेस को दिनांक 01.12.21 से उसके वर्तमान शेडयूल के अनुसार रीस्टोर करने का निर्णय लिया गया हैI
2.
रेल प्रशासन द्वारागाड़ी सं.15707/15708 कटिहार-अमृतसरएक्सप्रेस का निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्र.सं. | गाड़ी सं. | निरस्तीकरण के दिन एवं दिनांक |
1 | 15707 कटिहार-अमृतसरएक्सप्रेस | प्रतिदिन | 01.12.21 से 28.02.22 |
2 | 15708 अमृतसर-कटिहारएक्सप्रेस | प्रतिदिन | 04.12.21 से 03.03.22 |