उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे,प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/12/2021प्रेस विज्ञप्तिदिनांक:12.12.2021
उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय अतंर रेलवे पावरलिफ्टिंग(शक्तितोलन) चैम्पियनशिप मे किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
अमनप्रीत ने जीता स्वर्ण और संदीप ने जीता रजत पदक
दिनांक 07 से 10 दिसंबर 2021 को मुंबई में आयोजित हुई अखिल भारतीय अतंर रेलवे पावरलिफ्टिंग(शक्तितोलन) चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीता। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत अमनप्रीत सिंह ने +120 किलोग्राम भारवर्ग में 1077.5 किलो भार उठा कर स्वर्ण पदक जीता और वहीं संदीप कुमार ने 105 किलोग्राम भारवर्ग में 925 किलोग्राम भार उठा कर रजत पदक जीता। इसी क्रम में महिलाओं में उत्तर मध्य रेलवे की शशि यादव नें 84 किलोग्राम भारवर्ग में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
इनकी इस उपलब्धि पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष श्री शरद मेहता ने खिलाड़िओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के महासचिव श्री नितिन गर्ग ने भी पूरी टीम को बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं तथा आशा व्यक्त की कि, भविष्य में भी सभी अन्य खिलाड़ी इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी प्रकार उपलब्धि अर्जित करते रहेंगे।
उत्तर मध्य रेलवे के कोच जीतेंद्र ने भी अपने खिलाड़ियो की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों का भी उत्साह वर्धन किया।