उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे,प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/12/2021 प्रेस विज्ञप्तिदिनांक: 21.12.2021
उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वाधान में तीन दिवसीय नो योर हेरिटेज एण्ड नेचर स्टडी टूर का आयोजन किया गया। यह शिविर कुल 148 बच्चों एवं 13 लीडर्स के साथ संस्था के राज्य संगठन आयुक्त, स्काउट-गाइडरोवर-रेंजर के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस शिविर में बच्चों द्वारा चित्रकूट के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक एवं कालोनियों में विषय से संबंधित रैलियां निकाली गयी। रेलवे स्टेशन परिसर में साफ-सफाई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। लीडर्स द्वारा बच्चों को वैक्तित्व विकास हेतु कक्षाओं का आयोजन एवं लाइव स्टेज शोज के द्वारा शिक्षित किया गया।
यह शिविर राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नवीन कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। श्री नवीन कुमार द्वारा स्काउट एवं गाइड के बच्चों को संबोधन के दौरान एक अच्छे नागरिक बनने एवं देश के लिए विभिन्न आयामों पर निरंतर कार्य करने हेतु बहुमूल्य दिशा निर्देश प्राप्त हुआ।
शिविर के संचालन में संयुक्त राज्य सचिव एवं अधिशाषी अभियंता श्री उमेश चन्द्र कुशवाहा के उपस्थिति से बच्चों में उर्जा का संचालन हुआ। कैम्प निदेशक के रूप में सहायक राज्य सचिव एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री आदेश मिश्रा, संयुक्त निदेशक एवं मुख्यालय आयुक्त/बुलबुल श्रीमती रेखा मिश्रा का सहयोग प्राप्त हुआ।
शिविर के सुचारू रूप से संपन्न कराने में श्री रविकांत शर्मा, श्री संजय चतुर्वेदी, श्री राजबली शर्मा, श्रीमती अपर्णा मित्रा, श्री पंकज राज, सुश्री मंजू जोशी, श्री दिनेश कुमार, श्री श्रीकांत मिश्रा जी का अमूल्य सहयोग रहा।