उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे,प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/12/2021प्रेस विज्ञप्ति दिनांक:23. 12.2021
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पुरस्कार समारोह का आयोजन
आज दिनांक 23.12.2021 को प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पुरस्कार समारोह 2020-21 का आयोजन अरावली सभागार उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में video Conference के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर श्री एम एन ओझा, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक द्वारा मुख्यालय एवं मंडलों के चयनित उत्कृष्ट कार्य करने वाले 102 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये गये।
समारोह के दौरान प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महोदय ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये वित्त वर्ष 2020-21 में आय अर्जन व यात्री सेवा की दिशा में दिन रात किए गये अथक प्रयासों की प्रशंसा की ।
प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महोदय ने विशेष रूप से वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तर मध्य रेलवे द्वारा माल भाड़ा आय में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मुख्यालय एवं मंडलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी ।
इस अवसर पर मुख्यालय सभागार में श्री शैलेंद्र कपिल (मुख्य दावा अधिकारी), श्री शशि कान्त सिंह (मुख्य वाणिज्य प्रबंधक / सी एंड पीएस), श्रीमती कृष्णा तिवारी (उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक / सी एंड पीएस), श्री जितेन्द्र कुमार (उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक / एफएम) एवं श्री अनुपम सक्सेना (उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक / यू टी एस ) उपस्थित रहे।साथ ही प्रयागराज, झाँसी एवं आगरामंडल के सभागार में संबन्धित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व मंडल के अन्य अधिकारियों एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारीगण उपस्थित थे।
समारोह का संचालन श्री संतोष कुमार प्रसाद (मुख्य कार्यालय अधीक्षक/ मुख्यालय) एवं श्री अभय कुमार सिन्हा (मुख्य कार्यालय अधीक्षक/सामान्य/मुख्यालय) द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती कृष्णा तिवारी (उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक / सी एंड पीएस) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री योगेंद्र कुमार ताँती एवं श्री अनुभव गौड़ (कार्यालय अधीक्षक/मुख्यालय) ने अहम भूमिका निभायी।