उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक:11पीआर/01/2022प्रेस विज्ञप्तिदिनांक:02.01.2022
स्क्रैप निस्तारण के क्षेत्र में भण्डार विभाग उत्तर मध्य रेलवे ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
उत्तर मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह दिसम्बर के अंत तक स्क्रैप सामग्री का निस्तारण कर रुपये 171.02 करोड़ राजस्व अर्जित किया है। इस वित्तीय वर्ष के दौरान माह दिसम्बर-2021 में सर्वाधिक राजस्व अर्जन रुपये 40.62 करोड़ किया गया है।
इस संबंध में बताते हुए प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री कमलेश शुक्लाने बताया कि “इस उपलब्धि के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे ने न केवल दिसम्बर-2021 तक के स्क्रैप विक्रय के समानुपातिक लक्ष्य रुपये 161.00 करोड़ को प्राप्त कर लिया है अपितु पिछले वर्ष की इसी समयावधि में प्राप्त राजस्व अर्जन रुपये 169.41 करोड़ को भी पीछे छोड़ दिया है।“
इस रिकॉर्ड प्रदर्शन पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और आगे भी इसे जारी रखने के लिए प्रेरित किया।