उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक:11पीआर/02/2022प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 04.02.2022
रेल प्रशासन द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्न गाड़ियों की निरस्तीकरण की अवधि मे विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
- गाड़ी सं.18203 दुर्ग- कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 13.02.22 (रविवार) को निरस्त रहेगी|
- गाड़ी सं.18204 कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 14.02.22 (सोमवार) को निरस्त रहेगी|
- गाड़ी सं.22867 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीनएक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 11.02.22 (शुक्रवार) को निरस्त रहेगी|
- गाड़ी सं.22868 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 12.02.22 (शनिवार) को निरस्त रहेगी|
- गाड़ी सं.18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 09.02.22 (बुधवार) एवं 11.02.22 (शुक्रवार) को निरस्त रहेगी|
- गाड़ी सं.18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 11.02.22 (शुक्रवार) एवं 13.02.22 (रविवार) को निरस्त रहेगी|