रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि औंड़िहार-बलिया खंड में हो रहे दोहरीकरण कार्य हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1.गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन-
1. गाड़ी सं.04056 आनंद विहार (ट.)-बलिया विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.03.22 को गाजीपुर सिटी तक ही जाएगी।
2. गाड़ी सं.04055 बलिया-आनंद विहार (ट.)विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 31.03.22 को गाजीपुर सिटी से ही चलेगी।
2. गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन –
1. गाड़ी सं.12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 28.03.22, 29.03.22, 30.03.22 एवं 02.04.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी।
2. गाड़ी सं.09065 सूरत-छपरा विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 28.03.22को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफनाके रास्ते चलेगी।
3. गाड़ी सं.09066 छपरा -सूरत विशेष एक्सप्रेसप्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.03.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहारके रास्ते चलेगी।
4. गाड़ी सं.15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 29.03.22 एवं 02.04.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ- फेफना के रास्ते चलेगी।
5. गाड़ी सं.11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेसप्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.03.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ -फेफना के रास्ते चलेगी।
6. गाड़ी सं.11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 01.04.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्गफेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलेगी।
7. गाड़ी सं.19305 डॉ.अम्बेडकर नगर-कमाख्या एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 31.03.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफनाके रास्ते चलेगी।
8. गाड़ी सं.15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 03.04.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलेगी।
9. गाड़ी सं.15560 अहमदाबाद -दरभंगा एक्सप्रेसप्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 01.04.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफनाके रास्ते चलेगी।
3. नियंत्रण :-
1. गाड़ी सं.22428 प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 26.03.22 कोवाराणसी मंडल में 60 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी।
2. गाड़ी सं.11061 प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 29.03.22 एवं 01.04.22 कोवाराणसी मंडल में 60 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी।