रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल, लखनऊने नैनी - प्रयागराज छिवकीतीसरी लाइन काकिया निरीक्षण
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि आज दिनांक -31.03.2022को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल, लखनऊ श्री मोहम्मद लतीफ खान ने नैनी - प्रयागराज छिवकी तीसरी लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई आई बिलडिंग, पॉइंट, सिग्नल, लेवल क्रासिंग गेट , टर्नआउट, स्टेशन आदि का गहन निरीक्षण किया और संरक्षा संबंधित बिन्दुओं का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त महोदय ने सर्वप्रथम प्रयागराज छिवकी स्टेशन के निकट नवनिर्मित ई आई बिलडिंग का गहनता से निरीक्षण किया तथा सम्बंधित दस्तावेजों का अध्यन किया | निरीक्षण के क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल लखनऊ श्री मोहम्मद लतीफ खान ने लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 34 ए का भी संरक्षा के दृष्टिगत बारीकी से निरीक्षण किया| इसी क्रम में टर्नआउट संख्या 222 ए का निरीक्षण करने के उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त महोदय द्वारा अपनी टीम के साथ प्रयागराज छिवकी से नैनी के मध्य ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया गया|
इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले कर्व संख्या दो का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त महोदय द्वारा नैनी स्टेशन के आई का भी इंस्पेक्शन किया गया। इसी क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त महोदय द्वारा उनकी टीम के साथ एवं अन्य अधिकारियों के साथ नैनी से प्रयागराज छिवकी के मध्य 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल भी किया गया। इसके उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल, लखनऊ श्री मोहम्मद लतीफ खान सहित अन्य अधिकारीगण बैठक के लिए उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, सूबेदारगन्ज के लिए रवाना हो गए|
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक इंजीनियर/ निर्माण श्री सरद मेहता एवं मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज श्री मोहित चंद्रा सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, निर्माण विभाग एवं प्रयागराज मंडल के अधिकारी गण उपस्थित रहे।