उत्तर मध्य रेलवे के मनीष जायसवाल का ऑल इंडिया रेलवे मुक्केबाजी प्रतियोगिता हेतु रेफरी/जज के रूप में चयन
दिनांक 19.04.22 से 22.04.22 तक करनैल सिंह स्टेडियम नई दिल्लीमें आयोजितहोने वाले ऑल इंडिया रेलवे मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए उत्तर मध्य रेलवे के मनीष जायसवाल का रेलवे बोर्ड द्वारा रेफरी/जज के लिए चयन किया गया है।मनीष जायसवाल इसके पहले भी दो बार ऑल इंडिया बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे रेफरी/जज की भूमिकानिभा चुके हैं।जिसमे उनको बेस्ट जज के अवार्ड से नवाजागया था।मनीष जायसवाल राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता मुक्केबाज रह चुके हैं।वर्तमान में ये ट्रेन मैनेजर के पद पर प्रयागराज में कार्यरत हैं। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इनको बधाई देते हुए भविष्य मे भी ऐसे ही प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की।