खजुराहो का दौरा कर उत्तर मध्य रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों सहित प्रमुख अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों सहित की वार्ता
खजुराहो सहित उत्तर मध्य रेलवे के आधारभूत संरचना विकास और पुनर्विकास योजनाओं के बारे में की चर्चा
भारतीय रेल धार्मिक और पर्यटन महत्व वाले स्टेशनों पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम मेंबुंदेलखंड क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर रेल उपयोगकर्ता की यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
आज दिनांक 15.04.2022 को माननीय रेल, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव अपने दो दिवसीय दौरे पर हवाई मार्ग से शामखजुराहो पहुंचे। खजुराहो एयरपोर्टपहुंचने के बाद माननीय मंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार के होटल झंकार में जनप्रतिनिधियों के साथ बुंदेलखंड क्षेत्र सहितखजुराहो के पुनर्विकास व झांसी मंडल की विकास योजनाओंपर चर्चा की। समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी माननीय मंत्री मध्य प्रदेश सरकार श्री ओ पी सलेचा, माननीय विधायकगण श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, श्री प्रहलाद लोधी एवं श्री राजेश प्रजापति , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मलखान सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती ललिता यादव, पूर्व विधायक श्री अरविंद पटेरिया, पूर्व मेयर श्रीमती अर्चना सिंह समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र विकास संबंधी सुझाव दिए। जिनमें प्रमुख रूप से क्षेत्र के यात्री सुविधाओं, रोड अंडर ब्रिज /रोड ओवर ब्रिज, नए माल़ गोदाम, नई रेलगाड़ियों के साथ नए माल लदान परिचालन क्षेत्र के विकास के साथ नई रेल लाइनों के सर्वे संबंधित मुद्दों को उठाया गया। माननीय रेल मंत्री ने कहा कि मोदी जी की सरकार जनता की सरकार है और जनता से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं के लिए अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के संपर्क में लगातार रहना चाहिए। इसके आलावा उन्होंने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट पर भी चर्चा की। माननीय मंत्री जी ने श्री प्रमोद कुमार महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे औरपश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता के साथ क्षेत्र के रेल विकास के विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की । इस दौरान श्री आशुतोष मंडल रेल प्रबंधक /झांसी मंडल सहित जिला प्रशासन से छतरपुर के कलेक्टर और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।उन्होंने मौजूद मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रेलवे के मध्य प्रदेश क्षेत्र के विकासव यात्री सुविधाओं के विषय पर चर्चा की।
बैठक में माननीय मंत्री ने कहा कि दयित्वों का निर्वहन करते समय जिन तीन बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए, वो हैं "राष्ट्र प्रथम, सर्वदा प्रथ", "अंत्योदय" और "सामाजिक समरसता"। बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र में रेल के विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी, विद्युतीकरण सहित प्रमुख आधारभूत संरचना कार्यों पर चर्चा की गई।
माननीय मंत्री दिनांक 16.04.22 को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ, उसके पश्चात पद्म श्री डॉ ए.के. जाडिया, वाइस चांसलर/महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय श्री टी.आर.थापकके साथ मुलाकात के अलावा प्रेस को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अन्य संगठनों से भी क्षेत्र के विकास पर चर्चा करेंगे। तत्पश्चात लगभग 15.30 बजे खजुराहो रेलवे स्टेशन से विंडो ट्रेलिंग (रेलवे यान की पिछली खिड़की) निरीक्षण करते हुए ललितपुर, झांसी, आगरा कैंट से दिल्ली की ओर प्रस्थान करेंगे।