रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि प्रयागराज मंडल के प्रयागराज यार्ड में हो रहे निर्माण कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन तथा रेग्यूलेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1.गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन -
i. गाड़ी सं.15160 दुर्ग -छपरा, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 29.05.2022 को अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बधारी कलां-वाराणसी के रास्ते चलेगी
ii. गाड़ी सं.11071 लोकमान्य तिलक (ट.)-वाराणसी, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 29.05.2022 को अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर -प्रयागराज -प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी-बधारी कलां-वाराणसी के रास्ते चलेगी|
iii. गाड़ी सं.15159 छपरा-दुर्ग, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.05.2022 को अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बधारी कलां-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी|
2. गाड़ियों का नियंत्रण –
i. गाड़ी सं.15018 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक (ट.) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.05.2022 को 45”मिनट के लिए रेग्यूलेट की जाएगी |
ii. गाड़ी सं.11060 छपरा-लोकमान्य तिलक (ट.) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.05.2022 को 60” मिनट के लिए रेग्यूलेट की जाएगी |