उत्तर मध्य रेलवे, केन्द्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज में रेल कर्मचारियों (सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारियों) के लिए दिनांक 11.05.2022 से UMID Card बनाने के लिए कैम्प का संचालन नियमित रुप से किया जा रहा है। कैम्प के द्वारा अभी तक कुल 1265 पंजीकरण किये जा चुके है। अतः सभी सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारियों से अनुरोध है कि जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वे सभी सुबह 9.30 से शाम 16.30 बजे तक केन्द्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज में आकर अपना UMID Card बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
सेवारत कर्मचारियों के लिए वांछित प्रपत्रः
कर्मचारी और सभी आश्रितों का पासपोर्ट फोटो।
कर्मचारी का हस्ताक्षर।
कर्मचारी का पैन कार्ड एवं सभी आश्रितों का आधार कार्ड।
कर्मचारी की मेडिकल ID कार्ड, मेडिकल कार्ड न होने पर ऑफिस से प्रमाणित पास-घोषणा पत्र।
ओटीपी हेतु पंजीकृत मोबाईल नंo लाना अनिवार्य है।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए वांछित प्रपत्रः
सांतवे वेतन आयोग का संशोधित पी.पी.ओ की प्रति।
सेवानिवृत्त कर्मचारी का हस्ताक्षर।
नवीनतम पेशन स्लिप (बैंक से जारी किया गया)।
सेवानिवृत्त कर्मचारी का पैन कार्ड एवं सभी आश्रितों का आधार कार्ड
RELHS मेडिकल कार्ड।
सेवानिवृत्त कर्मचारी और सभी आश्रितों का पासपोर्ट फोटो।
ओटीपी हेतु पंजीकृत मोबाईल नंo लाना अनिवार्य है।
विधवा तथा तलाकशुदा आश्रितों के लिएः
विधवा आश्रितों के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा तलाकशुदा आश्रितों के लिए तलाक प्रमाण पत्र की छायाप्रति।