अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 05 मोटरसाइकिल रैली, वृक्षारोपण, Run for Unity, जल सेवा एवं साफ- सफाई का आयोजन
दिनांक 01/07/2022 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्तश्री रवीन्द्र वर्माके निर्देशन मेंआरपीएफ उत्तर मध्य रेलवेद्वारा 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमे प्रयागराज से अपर रेल महाप्रबंधक/प्रयागराज, आगरा से मंडल रेल प्रबंधक/आगरा, कानपुर से वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज, झांसी से मंडल रेल प्रबंधक/झांसीएवं ग्वालियर से निदेशक / क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, खड़गपुर एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी द्वारा कुल 05 मोटरसाइकिलरैली को हरी झंडी दिखाकररवाना किया गया। उक्त 05 मोटर रैली मेंपुरुष एवं महिला बल सदस्य शामिल है, मोटरसाइकिल रैली अपने रूट मैप के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के चिन्हित किए गए विभिन्न स्टेशनों पर जाएगी 05 मोटरसाइकिल रैली को दिनांक 14/07/2022 को मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे मेंप्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा अटेंड किया जायेगा साथ ही रेलवे सुरक्षा बलउत्तर मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर वृक्षारोपण, Run for Unity, जल सेवा एवंसाफ सफाई का आयोजन भी कराया गया।