उत्तर मध्य रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज द्वारा दुर्घटनाग्रस्त मरीज का सफलतापूर्वक किया गया अत्यंत जटिल एवं गंभीर आपरेशन
उत्तर मध्य रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज द्वारा सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ० संजय कुमार के नेतृत्व मे दुर्घटनाग्रस्त मरीज का अत्यंत जटिल एवं गंभीर आपरेशन सफलतापूर्वक किया है Iदिनांक 12/07/2022 को श्री राम सहाय पुत्र श्री लाल बहादुर,ट्रैकमैन की ड्यूटी के दौरान पटरी के मरम्मत कार्य करते समय चोट से बाये पैर का अंगूठा एंव उसके पास की अंगुली पूर्णतः कुचल गईI तत्काल श्री राम सहायट्रैकमैन के केंद्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज मे इलाज के लिये पहुचते ही डाक्टर संजय कुमार,वरिष्ठ सर्जन द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया I
दिनांक 13/07/2022 को डाक्टर संजय कुमार, द्वारा इनका सफलता पूर्वक आपरेशन किया गयाI ऑपरेशन के द्वारा अंगूठा एंव उंगली को पुन: प्रत्यारोपण किया गया जिसका आपरेशन पूर्णत: सफल रहा Iमरीज श्री राम सहाय पुत्र श्री लाल बहादुर ने रेलवे अस्पताल प्रयागराज पर अपना भरोसा जताया Iअब उनका अंगूठा और अंगुली पूर्णतः सामान्य हो चुकी है इसके उपरांत श्री राम सहाय पुत्र श्री लाल बहादुर ने अपने अंगूठा और अंगुलियो को वापस पाकर रेलवे अस्पताल एवं अस्पताल के समस्त टीम को धन्यवाद दिया है Iइस आपरेशन के दौरान डा. आलोक कुमार यादव,मेट्रन रुथ सिंहएवं नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती मंजू देवी सोनकर का योगदान रहा I