रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है किबनारस-मधोसिंह-प्रयागराज रामबाग खंड के हंडिया खास-सैदाबाद- रामनाथपुर स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन-
(1) गाड़ी सं. 22436/22435 नई दिल्ली -वाराणसी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 24.07.2022, 26.07.2022, 27.07.2022, 29.07.2022 एवं 30.07.2022 को अपने निश्चित मार्ग प्रयागराज-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते संचालित होंगी |
(2) गाड़ी सं. 12562 नई दिल्ली –जयनगर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 25.07.2022 से 30.07.2022 को अपने निश्चित मार्ग प्रयागराज- ज्ञानपुर रोड-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते संचालित होंगी|
(3) गाड़ी सं. 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.07.22 को अपने निश्चित मार्ग बनारस - ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया लोहता-जंघई -प्रयागराज के रास्ते संचालित होंगी |
(4) गाड़ी सं. 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.07.22 को अपने निश्चित मार्ग वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते संचालित होंगी |
(5) गाड़ी सं.15268 लोकमान्य तिलक (ट.)-रक्सौल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 25.07.22 को अपने निश्चित मार्ग वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते संचालित होंगी |
(6) गाड़ी सं. 01052 मऊ-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.07.22 को अपने निश्चित मार्ग वाराणसी- ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते संचालित होंगी |