रेल प्रशासन द्वारा यात्रिओं की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 01025/01026 लोकमान्य तिलक (ट.)-बलिया-लोकमान्य तिलक (ट.) (सप्ताह में 03 दिन) एवं 01027/01028 लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) (सप्ताह में 04 दिन) की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1. गाड़ी सं.01025/01026 लोकमान्य तिलक (ट.)-बलिया-लोकमान्य तिलक (ट.) (सप्ताह में 03 दिन) ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ी -
लोकमान्य तिलक (ट.) से- 01025, प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार, दिनांक 01.08.2022 से 30.09.2022 तक = 27 फेरे
बलिया से- 01026, प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार, दिनांक 03.08.2022 से 02.10.2022 तक = 27 फेरे
2. 01027/01028 लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर -लोकमान्य तिलक (ट.) विशेष गाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) -
लोकमान्य तिलक (ट.) से- 01027, प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार, दिनांक 02.08.2022 से 29.09.2022 तक = 34 फेरे
गोरखपुर से- 01028, प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार दिनांक 04.08.2022 से 01.10.2022 तक = 34 फेरे
गाड़ी सं. 1025/01026 लोकमान्य तिलक (ट.)-बलिया एवं 01027/01028 लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर विशेष गाड़ी की संशोधित संरचना (अतिरिक्त फेरे के लिए )–
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी-01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-03, स्लीपर श्रेणी-08, सामान्य श्रेणी-03, एसएलआर/डी-02 = 17 कोच