महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे, रेल सुरक्षा बल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों एवं प्रयासोंसे संबंधित एक संकलन का विमोचन
दिनांक 14.09.2022 को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे, रेल सुरक्षा बल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों एवं प्रयासोंसे संबंधित एक संकलन का विमोचन महाप्रबंधक, श्री प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबंधक श्री रंजन यादव, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार तथा प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिकांत सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
इस संकलन में आज़ादी की 75वें वर्षगाँठ के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, रेल सुरक्षा बल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों जैसे मोटर साइकिल रैली, रन फॉर यूनिटी, वृक्षारोपण, जलसेवा एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान आदि की झलकियाँ समाहित हैं।