प्रयागराज मंडल में स्वच्छता पखवाडा का छठवां दिन
“स्वच्छ अस्पताल दिवस” पर चलाया गया गहन सफाई अभियान
भारतीय रेल में “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” अभियान के तहत दिनांक 16.09.2022 से 02.10.2022 तक "स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है| इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल में दिनांक 21.09.2022 एवं 22.09.2022 को दो दिवसीय अभियान स्वच्छ हॉस्पिटल दिवस चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल में पड़ने वाले केंद्रीय चिकित्सालय, उप मण्डलीय चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्रों एवं दुर्घटना राहत उपकरण केंद्रों की गहन साफ -सफाई किया जाना है।
इस अभियान के पहले दिन आज प्रयागराज मंडल में स्थित केंद्रीय चिकित्सालय, उप मण्डलीय हॉस्पिटलों एवं स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ विभिन्न स्टेशनों पर उपलब्ध दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण केंद्रों की भी गहन साफ सफाई की गई।
इसी क्रम में प्रयागराज स्थित केंद्रीय चिकित्सालय, कानपुर के उप मण्डलीय चिकित्सालय, टूण्डला के उप मण्डलीय चिकित्सालय एवं इटावा, अलीगढ़, फहेतपुर, सूबदारगंज, नैनी, मिर्जापुर सहित अन्य स्थानों पर स्थित स्वास्थ केंद्रो की गहन सफाई की गई। इसी क्रम में विभिन्न स्टेशनों पर दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण केंद्रों की भी साफ -सफाई की गई।